
High Salary के लिए कौन सी इंजीनियरिंग की ब्रांच है Number 1, देखें टॉप 5 के नाम
Best BTech Branch For High Salary: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा है तो आपके लिए बता दें कि सिर्फ कंप्यूटर साइंस ही ऐसा ब्रांच नहीं है, जिससे पढ़ाई करने के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. CSE के अलावा भी ऐसे ब्रांच हैं जो इंजीनियरिंग की दुनिया में टॉप (Top BTech Branch) पर हैं. इन ब्रांच में सैलरी भी शानदार मिलती है. आइए, जानते हैं कि वो टॉप 5 ब्रांच कौन सी हैं, जिनमें हाई सैलरी (High Salary) मिलती है.
Best BTech Branch For High Salary: कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (CSE)
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में सॉफ्टवेयर, सिस्टम, ऑल्गोरिद्म और डेटा स्ट्रक्चर्स में काम करते हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियर (Computer Science Engineers Salary) की सालाना सैलरी 2.1 लाख रुपये से लेकर 52 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि, सैलरी अनुभव और कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
Best Colleges for CSE: कहां से करें पढ़ाई?
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई IIT, NIT से कर सकते हैं. मुख्य रूप से बात करें तो IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, और IIT रुड़की बेस्ट माने जाते हैं. IIT Delhi और IIT Bombay की प्लेसमेंट काफी अच्छी रहती है.
Career Options in CSE: करियर ऑप्शन
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सिस्टम आर्किटेक्ट
- टेक लीड
- रिसर्च इंजीनियर
Best BTech Branch For High Salary: इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)
ECE इंजीनियर्स हर्डवेयर, सेमीकंडक्टर, नेटवर्क और टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में काम करते हैं. भारत में अनुभवी ईसीई इंजीनियर्स की सालाना सैलरी 5.4 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक हो सकती है. 5G, IoT, सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री और संचार इंडस्ट्री में तेजी आने से इस ब्रांच से पढ़ाई करके निकले बीटेक स्टूडेंट्स की डिमांड बढ़ रही है.
Best Colleges For ECE: कहां से करें पढ़ाई?
दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, और रुड़की जैसे IITs से ECE की पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि, IITs के अलावा आप NITs से भी ECE की पढ़ाई कर सकते हैं.
Career Options in ECE: करियर ऑप्शन
- एम्बेडेड सिस्टम इंजीनियर
- वायर्ड/वायरलेस कम्युनिकेशन इंजीनियर
- RF इंजीनियर
- IoT स्पेशलिस्ट
Best BTech Branch For High Salary: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस
इनोवेशन और तकनीक के युग की सबसे हॉट ब्रांच (Hot BTech Branch) है, क्योंकि हर बड़ी कंपनी AI-सक्षम उत्पाद और एनालिटिक्स चाहती है. Data Science Engineer की सैलरी 8 लाख से लेकर 26 लाख रुपये सालाना हो सकती है.
Best Colleges For AI and Data Science: कहां से करें पढ़ाई?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस की पढ़ाई करने के लिए IIT Bombay और IIT Madras बेस्ट हैं. इसके अलावा भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु भी अच्छा ऑप्शन है.
Career Options in AI and Data Science: करियर ऑप्शन
- डेटा साइंटिस्ट
- मशीन लर्निंग इंजीनियर
- AI रिसर्च वैज्ञानिक
- डेटा इंजीनियर
Best BTech Branch For High Salary: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
पावर सिस्टम, कंट्रोल सिस्टम, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर में काम करने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (Electrical Engineers) की भी अच्छी सैलरी होती है. इनकी सैलरी 5 लाख से लेकर 12 लाख सालाना हो सकती है. एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे विकास के साथ इस फील्ड में डिमांड बढ़ी है.
Best Colleges For EE: कहां से करें पढ़ाई?
IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की में से किसी एक संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकते हैं.
Career Options in EE: करियर ऑप्शन
- पावर सिस्टम इंजीनियर
- कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर
- डिजाइन इंजीनियर
- ऊर्जा प्रबंधन एक्सपर्ट
Best BTech Branch For High Salary: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)
IT इंजीनियरिंग में सिस्टम, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी और वेब टेक्नोलॉजी पर ध्यान दिया जाता है. IT इंजीनियर की औसत सैलरी 1.8 लाख से 11.5 लाख रुपये तक हो सकती है.
Best Colleges For IT: कहां से करें पढ़ाई?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) रांची से आप इस कोर्स को कर सकते हैं. इसके अलावा IIT Bombay, IIT Delhi या फिर IIT Kanpur जैसे पुराने और फेमस IIT से ये कोर्स कर सकते हैं.
Career Options in IT: करियर ऑप्शन
- सिस्टम एनालिस्ट
- नेटवर्क इंजीनियर
- IT कंसल्टेंट
- सपोर्ट इंजीनियर
- साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
यह भी पढ़ें- Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस को पछाड़ दिया! प्लेसमेंट रेट में इस BTech ब्रांच ने बनाया रिकॉर्ड




