GATE पास करने के बाद सिर्फ IIT नहीं, खुलते हैं ये 5 करियर ऑप्शन
GATE Toppers Career Options: अगर आप गेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं या गेट परीक्षा पास कर चुके हैं तो आपके लिए एक नहीं कई सारे ऑप्शन हैं. गेट परीक्षा के आधार पर न सिर्फ IISc, IIT और NIT जैसे संस्थान में दाखिला मिलता है बल्कि कई सारी सरकारी नौकरी में भी गेट परीक्षा के आधार पर एडमिशन मिलता है. आइए, जानते हैं गेट परीक्षा पास करने के बाद आपके पास कौन-कौन से ऑप्शन होते हैं.
इन टॉप संस्थान में मिलता है दाखिला
GATE स्कोर की मदद से IIT, NIT, IISc जैसे टॉप कॉलेजों में M.Tech के लिए एडमिशन मिलता है. एडमिशन के साथ ही हर महीने 12,400 रुपये तक का स्कॉलरशिप भी मिलता है.
पीएचडी के लिए गेट जरूरी
अगर आप रिसर्च या एकेडमिक करियर में अपना भविष्य बनना चाहतें हैं तो PhD करना एक बढ़िया विकल्प है. साइंस स्ट्रीम में कुछ संस्थान GATE स्कोर पर दाखिला देता है.
PSU में नौकरी
GATE स्कोर से आप कई PSU में नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट हो सकते हैं जैसे कि ONGC, NTPC, BHEL, IOCL आदि. इस तरह की नौकरी में न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है बल्कि कई सारी सुविधाएं भी. साथ ही सरकारी लाभ भी मिलते हैं.
रिसर्च का खुलता है रास्ता
गेट स्कोर के दम पर आप CSIR JRF, DRDO, ISRO जैसे संस्थानों में रिसर्च फैलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन फेलोशिप में शामिल होने के बाद रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं.
MNC में नौकरी का मौका
कुछ MNCs जैसे कि TCS, Infosys, Qualcomm और गूगल माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी भी गेट क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अच्छे पोजिशन पर रखती हैं. साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स की सैलरी भी अच्छी होती है.
यह भी पढ़ें- भारत का ये संस्थान, दिखने में किसी Foreign Institute से कम नहीं, पढ़ाई में भी देता है टक्कर
Source link