
GATE पास करने के बाद क्या होता है? इन Sectors में काम और लाखों में Salary
Top 5 Career Opportunities After GATE Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) नेशनल लेवल का एग्जाम है. इस एग्जाम को IISC बैंगलोर और 7 IITs मिलकर आयोजित करते हैं. यह परीक्षा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और साइंस ग्रेजुएट्स की योग्यता को परखने के लिए होती है. हर साल लाखों छात्र GATE में शामिल होते हैं क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें न सिर्फ MTech और PhD जैसी फील्ड में हायर एजुकेशन के अवसर मिलते हैं बल्कि सरकारी नौकरी और रिसर्च फेलोशिप आदि में करियर के दरवाजे खुल जाते हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो जानें कि GATE परीक्षा के बाद आपके लिए कौन-कौन से बेहतरीन करियर विकल्प उपलब्ध हैं.
GATE पास करने के बाद क्या होता है? (MTech और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स)
GATE स्कोर को देशभर के IITs और NITs में MTech एडमिशन के लिए सबसे अहम माना जाता है. MTech करने के बाद छात्रों के लिए रिसर्च साइंटिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, सिविल इंजीनियर, एयरोस्पेस इंजीनियर, बायोमेडिकल इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं. हायर एजुकेश पूरी करने के बाद छात्रों को इंडस्ट्री और एकेडमिक सेक्टर दोनों में बड़े अवसर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 के बाद कौन सा कोर्स चुनें? MD, MS या Diploma में देखें Best ऑप्शन
रिसर्च फेलोशिप (Top 5 Career Opportunities After GATE Exam)
GATE पास करने वाले कैंडिडेट्स को CSIR (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) की प्रयोगशालाओं और प्रोजेक्ट्स में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) मिल सकती है. इस फेलोशिप के तहत छात्रों को हर महीने 30,000 से 35,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप और HRA (हाउस रेंट अलाउंस) भी दिया जाता है.
PhD प्रोग्राम्स (Top 5 Career Opportunities After GATE Exam)
अगर आप BTech डिग्री रखते हैं और आपका GATE स्कोर अच्छा है तो बिना MTech किए भी PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. PhD पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को IITs, IIITs और अन्य टॉप संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका मिलता है.
इसे भी पढ़ें- LNMU Admission 2025: एलएमएनयू यूजी एडमिशन में खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें Apply
गेट के बाद सरकारी नौकरी (PSU Recruitment)
GATE की लोकप्रियता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि कई Public Sector Undertakings (PSUs) ने IITs के साथ समझौता (MOU) किया है और वे सीधे GATE स्कोर के आधार पर भर्ती करती हैं. इसमें BARC, DRDO, GAIL, AAI, CEL और ONGC जैसी शीर्ष सरकारी कंपनियां शामिल हैं. इन संस्थानों में नौकरी मिलने से छात्रों को बेहतर सैलरी, सुरक्षित भविष्य मिलता है.
विदेश में पढ़ाई (Top 5 Career Opportunities After GATE Exam)
GATE स्कोर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कुछ विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए भी चाहिए होता है. सिंगापुर, जर्मनी और कुछ यूरोपीय देशों की यूनिवर्सिटी GATE स्कोर के आधार पर एडमिशन देती हैं. इसका फायदा उन छात्रों को मिलता है जो इंटरनेशनल लेवल पर रिसर्च या हायर एजुकेशन के लिए जाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- टॉप 10 PG मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? NEET PG 2025 के बाद MD-MS लिए ये हैं Best ऑप्शन
Source link