
Dogs और अन्य जानवरों से है प्यार, करें ये 5 Professional Course, करियर को दें नई दिशा
Best Courses for Animal Lovers: अगर आपको जानवरों से प्यार है या आप उनके व्यवहार, सेहत और प्रोडक्शन से जुड़े पहलुओं को समझने का शौक रखते हैं तो एनिमल साइंस आपके लिए शानदार फील्ड हो सकता है. इस फील्ड में आप अपना करियर बना सकते हैं. यह फील्ड सिर्फ पशुपालन तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें हेल्थकेयर, फूड प्रोडक्शन, रिसर्च और टेक्नोलॉजी आदि को मिलाकर कई सारे अवसर हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं एनिमल साइंस से जुड़े 5 कोर्स.
Best Courses for Animal Lovers: बीएससी एनिमल साइंस
यह अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जिसकी अवधि 3 साल है. इसमें एनिमल फिजियोलॉजी, न्यूट्रिशन, जेनेटिक्स और प्रोडक्शन सिस्टम पढ़ाया जाता है. बीएससी एनिमल साइंस कोर्स के लिए, उम्मीदवार का 12वीं में पीसीबी (फिजिक्स+केमिस्ट्री+बायोलॉजी) के साथ पास होना अनिवार्य है. ट
करियर ऑप्शन
- डेयरी क्षेत्र
- पोल्ट्री क्षेत्र
- लाइवस्टॉक इंडस्ट्री
Best Courses for Animal Lovers: बीएससी वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (BVSc & AH)
यह कोर्स पशुओं की सेहत और प्रोडक्शन दोनों पर फोकस करता है. ये कोर्स करीब 5 साल की अवधि का ग्रेजुएशन कोर्स है. इस दौरान छात्रों को क्लिनिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है.
करियर ऑप्शन
- वेटनरी डॉक्टर
- गवर्नमेंट जॉब्स
- प्राइवेट क्लिनिक्स
Best Courses for Animal Lovers: एमएससी एनिमल साइंस
यह पोस्टग्रेजुएट लेवल पर 2 साल का कोर्स है. बीएससी एनिमल साइंस करने के बाद आप इसे कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए बीएससी एनिमल साइंस की डिग्री होना चाहिए. इसमें रिसर्च, एनिमल जेनेटिक्स, रिप्रोडक्शन और बायोटेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दिया जाता है.
करियर ऑप्शन
- रिसर्च इंस्टीट्यूट्स
- फार्मा कंपनियों
- यूनिवर्सिटीज
Best Courses for Animal Lovers: डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी
डेयरी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और इसमें ट्रेनिंग प्रोग्राम भी काफी डिमांड में हैं. इस कोर्स में मिल्क प्रोसेसिंग, क्वालिटी कंट्रोल और मार्केटिंग सिखाई जाती है. आज के टाइम में ये कोर्स काफी डिमांड में है.
करियर ऑप्शन
- डेयरी कंपनी
- कोऑपरेटिव्स
Best Courses for Animal Lovers: पीएचडी इन एनिमल साइंस
रिसर्च और अकादमिक करियर में रुचि रखने वालों के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस स्तर पर एनिमल ब्रीडिंग, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी इनोवेशन पर काम किया जाता है. भारत जैसे देश में जहां डेयरी और पोल्ट्री सबसे बड़े रोजगार क्षेत्र हैं, वहां पीएचडी इन एनिमल साइंस करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- कम खर्च और समय में करियर को दें नई उड़ान, करें ये 5 कोर्स
Source link