
Diploma vs Degree: 12वीं के बाद कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर है? जानें

Diploma vs Degree: 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा कन्फ्यूजन होता है कि डिप्लोमा करें या कोई डिग्री हासिल करें. सही ऑप्शन चुनना आसान नही होता है क्योंकि यह डीसीजन आपके करियर और नौकरी के अवसर से जुड़े होते हैं. कुछ स्टूडेंट्स जल्दी स्किल सीखकर काम करना चाहते हैं, तो कुछ स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई करके अच्छे पोस्ट में जॉब करने का सपना देखते हैं. ऐसे में डिप्लोमा और डिग्री (Diploma vs Degree) में से कौन सा बेहतर है, ये समझना है जरूरी.
डिप्लोमा कोर्स क्या होता है?
डिप्लोमा एक स्किल बेस्ड कोर्स होता है, जिसमें पढ़ाई से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान दिया जाता है. इस कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट्स को जल्दी ही काम करने लायक बनाना होता है ताकि वे पढ़ाई पूरी करते ही अच्छी नौकरी कर सकें. डिप्लोमा कोर्स करने की फीस कम होती है. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (Polytechnic), डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा इन हॉटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसे कई पॉपुलर डिप्लोमा कोर्स है.
डिग्री कोर्स क्या होता है?
डिग्री कोर्स एक अकैडमिक और प्रोफेशनल पढ़ाई होती है, जिसमें स्टूडेंट्स को किसी सब्जेक्ट्स में थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है. इस कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन, रिसर्च, अच्छे और हाई पोस्ट के लिए तैयार करना होता है. डिग्री कोर्स 12वीं के बाद यूनिवर्सिटीज और कॉलेज से किया जाता है. डिग्री कोर्स करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छे जॉब के अवसर मिलते हैं. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमबीबीएस, BDS, LLB और BPharma जैसे पॉपुलर डिग्री कोर्स है.
Diploma vs Degree: 12वीं के बाद कौन सा ऑप्शन सही है ?
पढ़ाई में प्रैक्टिकल और टेक्निकल काम पसंद है और कम समय में कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है. अगर आप आगे मास्टर्स, PhD और Competitive एग्जाम देना चाहते हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं तो डिग्री कोर्स अच्छा ऑप्शन होगा. आज कई स्टूडेंट्स पहले डिप्लोमा करके एक्सपीरिएंस और स्किल सीखते हैं ,फिर डिग्री कोर्स करके अपने करियर को और मजबूत बनाते हैं.
यह भी पढ़ें : Fashion Designing vs BSc: 12वीं के बाद किस कोर्स में है ज्यादा करियर स्कोप? यहां देखें
The post Diploma vs Degree: 12वीं के बाद कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर है? जानें appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



