
CSE से ज्यादा मौके देती है ये BTech ब्रांच, करोड़ों में प्लेसमेंट पैकेज

Best BTech Branch: अभी तक इंजीनियरिंग की दुनिया में CSE को ही सबसे बेस्ट माना जाता था. लेकिन अब ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. BTech IT यानी Information Technology ब्रांच आज के समय में CSE से कम नहीं बल्कि कई मामलों में ज्यादा मौके दे रही है. IT ब्रांच का फायदा यह है कि इसमें पढ़ाई ज्यादा प्रैक्टिकल होती है और इंडस्ट्री की जरूरतों से सीधी जुड़ी होती है. इसी वजह से बड़ी कंपनियां IT स्टूडेंट्स को खुलकर हायर कर रही हैं.
Best BTech Branch: BTech IT में क्या पढ़ाया जाता है?
IT ब्रांच में कोडिंग तो होती ही है, साथ में डेटाबेस, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, वेब और ऐप डेवलपमेंट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. यहां स्टूडेंट्स को यह सिखाया जाता है कि असली सिस्टम कैसे काम करता है. यही वजह है कि IT स्टूडेंट्स जॉब के लिए जल्दी रेडी हो जाते हैं.
BTech IT करने के बाद स्टूडेंट्स को Software Engineer, Data Analyst, Cloud Engineer, Cyber Security Expert, Web Developer और System Engineer जैसी जॉब्स मिलती हैं. आज लगभग हर कंपनी को IT प्रोफेशनल्स की जरूरत है. स्टार्टअप से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियां तक IT स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर हायर कर रही हैं.
करोड़ों तक पहुंच रहा है IT ब्रांच का पैकेज
कई टॉप कॉलेजों में BTech IT स्टूडेंट्स को करोड़ों तक के पैकेज मिल चुके हैं. IIIT हैदराबाद, IIIT इलाहाबाद, IIT और NIT जैसे कॉलेजों में IT ब्रांच का एवरेज और हाईएस्ट पैकेज लगातार बढ़ रहा है. IT ब्रांच से Google, Microsoft, Amazon, Adobe और Atlassian जैसी कंपनियां डायरेक्ट हायरिंग करती हैं.
अब इंजीनियरिंग सिर्फ ब्रांच के नाम से नहीं चलती. असली फर्क पड़ता है स्किल्स और कॉलेज के एक्सपोजर से. IIIT Hyderabad जैसे कॉलेजों ने यह साबित कर दिया है कि BTech IT भी करोड़ों का प्लेसमेंट दिला सकती है.
यह भी पढ़ें: फैशन इंडस्ट्री में ब्राइट फ्यूचर, BTech Textile Engineering में शानदार प्लेसमेंट
The post CSE से ज्यादा मौके देती है ये BTech ब्रांच, करोड़ों में प्लेसमेंट पैकेज appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



