CSE से हट रहा फोकस, 2026 में इस BTech ब्रांच की होगी सबसे ज्यादा डिमांड
![]()
Best BTech Branch: कुछ साल पहले तक इंजीनियरिंग में एडमिशन की बात आते ही सबसे पहले नाम आता था, Computer Science Engineering (CSE) का. हर स्टूडेंट, हर माता-पिता और हर कोचिंग सेंटर का फोकस CSE पर ही रहता था. लेकिन 2026 और आने वाले समय में ट्रेंड बदलता हुआ दिख रहा है. CS में बढ़ते क्राउड के कारण, स्टूडेंट्स अलग-अलग ब्रांच में एडमिशन ले रहे हैं. आज के समय में Semiconductor / VLSI Engineering में स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट बढ़ा है. आइए, जानते हैं इस ब्रांच के बारे में.
Best BTech Branch: Semiconductor / VLSI ब्रांच क्या है?
Semiconductor / VLSI Engineering एक ऐसी इंजीनियरिंग ब्रांच है जो चिप डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रो टेक्नोलॉजी पर फोकस करती है. आज के डिजिटल युग में मोबाइल, लैपटॉप, कार, AI सिस्टम, 5G नेटवर्क, स्पेस टेक्नोलॉजी- सब कुछ सेमीकंडक्टर चिप्स पर ही चलता है. इन्हीं चिप्स को डिजाइन, डेवलप और टेस्ट करने का काम VLSI इंजीनियर्स करते हैं. यह ब्रांच ECE से जुड़ी होती है, लेकिन इसमें स्पेशलाइजेशन चिप टेक्नोलॉजी पर होता है.
Semiconductor BTech Branch: इस ब्रांच में क्या पढ़ाया जाता है?
Semiconductor / VLSI Engineering में स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है-
- चिप डिजाइन और फैब्रिकेशन
- माइक्रोप्रोसेसर और डिजिटल सर्किट
- एम्बेडेड सिस्टम
- इलेक्ट्रॉनिक्स और नैनो टेक्नोलॉजी
Semiconductor BTech Branch: करियर और पैकेज का क्या है हाल?
IIT और NIT जैसे टॉप इंस्टिट्यूट्स में VLSI और Semiconductor स्पेशलाइजेशन वाले स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज मिल रहे हैं. कई मामलों में इनका एवरेज पैकेज CSE से टक्कर ले रहा है. Intel, Qualcomm, AMD, Nvidia, Texas Instruments जैसी बड़ी कंपनियां सीधे इन ब्रांचेस से हायरिंग कर रही हैं.
क्यों डाउन हो रहा है CSE का क्रेज?
बीते कुछ सालों में CSE में एडमिशन लेने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. हर साल हजारों-लाखों स्टूडेंट्स इस ब्रांच में जाते हैं, लेकिन जॉब्स की ग्रोथ उतनी तेज नहीं रही. इसका नतीजा ये हुआ कि कंपटीशन बहुत बढ़ गया है और एवरेज स्टूडेंट के लिए अच्छा पैकेज निकालना अब पहले जितना आसान नहीं रहा. वहीं, AI टूल्स और ऑटोमेशन की वजह से कुछ सॉफ्टवेयर जॉब्स में भी बदलाव दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- IIT को मात देते हैं यूपी के ये 5 BTech कॉलेज, Google Microsoft में मिलता है प्लेसमेंट
The post CSE से हट रहा फोकस, 2026 में इस BTech ब्रांच की होगी सबसे ज्यादा डिमांड appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



