
CS छोड़ Electronic Engineering क्यों चुन रहे हैं स्टूडेंट्स, जानें करियर स्कोप

Electronic Engineering: आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट्स BTech कंप्यूटर साइंस (CS) को ही सबसे बेहतर ऑप्शन मानते हैं, लेकिन बदलती टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री की जरूरतें एक अलग ही कहानी बता रही है. 2026 और आने वाले साल में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (Electronics & Communication Engineering) के फील्ड में काफी ग्रोथ हो रहा है. ये ब्रांच न सिर्फ CSE को कड़ी टक्कर दे रहा है बल्कि कई मामलों में उससे ज्यादा जॉब के मौके दे रहा है. साथ ही बेहतर सैलरी और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ भी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग (Electronic Engineering) ब्रांच क्या है और जॉब के क्या-क्या ऑप्शन मौजूद है.
Electronic Engineering: करियर ऑप्शन की डाइवर्सिटी
कंप्यूटर साइंस ज्यादातर सॉफ्टवेयर, कोडिंग और IT सर्विस तक सीमित रहती है. वहीं Electronic Engineering स्टूडेंट्स के पास मल्टीपल डोमेन खुलते हैं, जैसे कोर इलेक्ट्रॉनिक्स (VLSI, Embedded Systems), सेमीकंडक्टर एंड चिप डिजाइन, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, EV, IoT, AI हार्डवेयर, पावर एंड रीन्यूएबल एनर्जी. यानि एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टूडेंट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों वर्ल्ड में काम कर सकता है.
फ्यूचर टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स की डिमांड
AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस, ये सब तब तक पॉसिबल नहीं हैं जब तक हार्डवेयर मजबूत न हो.
चिप्स, सेन्सर, प्रोसेजर और कम्युनिकेशन सिस्टम इन सबकी बैकबोन Electronics है. इंडिया में भी सेमीकंडक्टर fabs, EV सेक्टर और डिफेन्स इलेक्ट्रॉनिक्स पर हेवी इंवेस्टमेंट हो रहा है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर की डिमांड लॉन्ग टर्म में स्टेबल और हाई रहने वाली है.
गवर्नमेंट एंड PSU में मौका
इलेक्ट्रॉनिक्स स्टूडेंट्स के लिए PSUs और गवर्नमेंट सेक्टर जैसे ISRO, DRDO, BHEL, BEL, इंडियन रेलवे और पावर एंड टेलीकॉम सेक्टर दोनों में अवसर ज्यादा रहते हैं. CS स्टूडेंट्स के लिए गवर्नमेंट कोर रोल काफी लिमिटेड होते हैं.
हाईयर स्टडीज एंड रिसर्च स्कोप
इलेक्ट्रॉनिक्स बैकग्राउंड से स्टूडेंट्स आसानी से MTech या MS (India & Abroad), रिसर्च इन कोर टेक्नोलॉजी और PhD एंड R&D रोल में जा सकते हैं. CS ज्यादातर जॉब ऑरिएंटेड हो चुका है, जबकि electronics में इनोवेशन और रिसर्च की ज्यादा स्कोप है.
यह भी पढ़ें: हेल्थकेयर सेक्टर में उड़ान, Biomedical Engineering कोर्स से बनाएं मजबूत करियर
The post CS छोड़ Electronic Engineering क्यों चुन रहे हैं स्टूडेंट्स, जानें करियर स्कोप appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



