
CBSE Board 10वीं के कमजोर छात्रों के लिए स्मार्ट स्टडी गाइड, ऐसे करें पढ़ाई, आएंगे 100% मार्क्स
CBSE Board 10th Exam 2026: कई बार 10वीं के छात्र सोचते हैं कि अब तो बहुत देर हो गई, अच्छे नंबर नहीं आ पाएंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि अगर आप स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें तो अब भी 100% मार्क्स पाना मुमकिन है. कमजोर स्टूडेंट्स को बस तरीका बदलने की जरूरत है. यहां हम बता रहे हैं ऐसे पांच स्मार्ट स्टडी टिप्स (CBSE Board 10th Exam 2026 Study Tips) जो आपकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान और मजेदार बना देंगे.
CBSE Board एग्जाम के लिए टाइम टेबल बनाएं
CBSE Board एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले अपना एक फिक्स टाइम टेबल बनाएं. हर विषय के लिए रोज़ थोड़ा-थोड़ा समय निकालें. जैसे अगर मैथ्स मुश्किल लगता है तो रोज़ 1 घंटे सिर्फ मैथ्स के लिए दें. टाइम टेबल में रिवीजन का भी समय रखें ताकि पढ़ा हुआ दिमाग में बैठ जाए.
सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें
पूरा सिलेबस देखकर डरने की बजाय उसे छोटे हिस्सों में बांटें. जैसे इंग्लिश में चैप्टर-वाइज पढ़ें या साइंस में एक दिन सिर्फ फिजिक्स का एक टॉपिक पढ़ें. इससे पढ़ाई आसान लगेगी और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. छोटे टारगेट पूरे करने से मोटिवेशन भी बना रहता है.
पिछले साल के पेपर सॉल्व करें
सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर हर साल सैंपल पेपर जारी होते हैं. इन्हें जरूर हल करें क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल आते हैं. इसके अलावा पिछले सालों के पेपर सॉल्व करने से समय प्रबंधन और राइटिंग प्रैक्टिस भी बेहतर होती है. सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
CBSE Board 10th Exam 2026 Sample Paper Download Here
नोट्स बनाकर पढ़ें
पढ़ाई के दौरान जरूरी पॉइंट्स और फॉर्मूले अपने हाथ से लिखें. नोट्स बनाने से याद करने में आसानी होती है और रिवीजन के वक्त पूरी किताब पलटने की जरूरत नहीं पड़ती. इंग्लिश और सोशल साइंस जैसे विषयों के लिए शॉर्ट नोट्स बहुत फायदेमंद होते हैं.
रट्टा ना मारें
रटने की बजाय चीजों को समझने की कोशिश करें. उदाहरण के तौर पर, साइंस में किसी फॉर्मूले को याद करने से बेहतर है यह जानना कि वह कैसे काम करता है. जब कॉन्सेप्ट क्लियर होगा, तो कोई भी सवाल मुश्किल नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें: 3 सेक्शन में 11 सवाल, कितने घंटे की होगी परीक्षा? देखें सीबीएसई बोर्ड 10वीं इंग्लिश का सैंपल पेपर
सीबीएसई में 100% कैसे प्राप्त करें?
CBSE Board में 100% मार्क्स पाने के लिए स्मार्ट स्टडी जरूरी है. हर दिन का एक फिक्स टाइम टेबल बनाएं, कॉन्सेप्ट क्लियर करें और सिलेबस पूरा होने के बाद रेगुलर रिवीजन करें. सैंपल पेपर और पिछले साल के पेपर जरूर हल करें. गलती पर ध्यान देकर सुधार करें और पॉजिटिव सोच रखें.
10th में 95% लाने के लिए क्या करें?
कक्षा 10वीं में 95% लाने के लिए रोजाना पढ़ाई को रूटीन बनाएं. कठिन विषयों को पहले कवर करें और आसान टॉपिक बाद में पढ़ें. सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांटकर पूरा करें. हर हफ्ते रिवीजन करें और सैंपल पेपर से टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करें. आत्मविश्वास बनाए रखें और तनाव से दूर रहें.
सीबीएसई बोर्ड टॉपर कैसे बने?
CBSE Board टॉपर बनने के लिए निरंतरता सबसे अहम है. हर दिन डिसिप्लिन के साथ पढ़ें और सिर्फ रटने की बजाय समझकर सीखें. नोट्स बनाएं, महत्वपूर्ण सवालों पर फोकस करें और हर विषय में बैलेंस बनाए रखें. मॉक टेस्ट देकर अपनी परफॉर्मेंस जांचें और कमजोरियों पर काम करें.
1 दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
CBSE Board 10वीं के छात्रों को रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे फोकस्ड पढ़ाई करनी चाहिए. सुबह कठिन विषय पढ़ें और शाम को रिवीजन करें. बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें ताकि दिमाग तरोताज़ा रहे. लंबा समय पढ़ने से ज्यादा जरूरी है कि ध्यान लगाकर, बिना डिस्टर्ब हुए पढ़ाई करें.




