
Career Tips : 2 M फॉलोअर्स वाले करियर कोच के 5 गोल्डन रूल्स, कैसे शुरू करें अपना बिजनेस? कितना लगेगा पैसा?
Last Updated:
Career Tips : अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि शुरुआत कैसे करें, कितना निवेश लगेगा और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, तो ये टिप्स आपके लिए हैं. 2 मिलियन फॉलोअर्स वाले मशहूर क…और पढ़ें
नई दिल्ली : जब भी बिजनेस शुरू करने की बात होती है तो हर किसी में एक डर होता है कि आखिर इसे कैसे शुरू करें. आइडिया सबके पास होता है लेकिन उस आइडिया को धरातल पर कैसे उतारे और कितना लगेगा पैसा? ऐसी बातें अक्सर लोगों के दिमाग में चलती रहती हैं. एक बार अगर वो बिजनेस में फेल हो गए तो दोबारा बिजनेस शुरू करने से पहले उन्हें काफी डर लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो किन बातों का ख्याल रखें. कितना लगेगा पैसा और कैसे हो सकती है एक सफल बिजनेस की शुरुआत? इसके लिए हमने वर्ल्ड बनिया फोरम के फाउंडेशन डे पर करियर कोच भूपेंद्र सिंह राठौड़ से बात की. यूट्यूब पर भूपेंद्र सिंह राठौड़ के 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और पूरे देश भर से लोग इनसे जुड़ कर करियर टिप्स लेते हैं.
भूपेंद्र सिंह राठौड़ बताया कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक अच्छा विजन होना चाहिए. यानी एक योजना के साथ चलें . अगर आपके पास एक योजना अच्छी है, तब व्यापार शुरू करें. योजना को एक साल या दो साल का नहीं बल्कि 20 साल से ऊपर का लेकर चलें. जब आप लॉन्ग टर्म प्लान बनाएंगे. तब आप उसे धीमे-धीमे धरातल पर उतार सकेंगे.
नए बिजनेस के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन
भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दिनों सबसे अच्छी इंडस्ट्री करियर के लिए है जिसमें भविष्य में भी अच्छा स्कोप है और अच्छा पैसा भी है. वो इंडस्ट्री है तकनीक की. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर फील्ड में जरूर बन गया है. इसके अलावा बैटरी ऑपरेटेड कार में भी अच्छा करियर बना सकते हैं. तीसरा जो करियर ऑप्शन है वो है फाइनेंशियल फील्ड जहां पर लोग पैसा अपना डबल कर सकते हैं. कैसे पैसे से पैसा बनाएं इस फील्ड में भी लोग अपना करियर बना रहे हैं. चौथी जो इंडस्ट्री है वो है मेडिकल और हेल्थ. मेडिकल हेल्थ मतलब डॉक्टर बनना नहीं बल्कि आजकल मानसिक रोगों की काउंसलिंग करना बहुत जरूरी हो गया है. लोग शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से परेशान हैं. ऐसे में बिना दवा के उनकी काउंसलिंग करना जैसे नेचुरोपैथी और आयुर्वेदिक इंडस्ट्री यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. इसमें भविष्य भी सुरक्षित है. करियर भी अच्छा और पैसा भी अच्छा है.
भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दिनों सबसे अच्छी इंडस्ट्री करियर के लिए है जिसमें भविष्य में भी अच्छा स्कोप है और अच्छा पैसा भी है. वो इंडस्ट्री है तकनीक की. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर फील्ड में जरूर बन गया है. इसके अलावा बैटरी ऑपरेटेड कार में भी अच्छा करियर बना सकते हैं. तीसरा जो करियर ऑप्शन है वो है फाइनेंशियल फील्ड जहां पर लोग पैसा अपना डबल कर सकते हैं. कैसे पैसे से पैसा बनाएं इस फील्ड में भी लोग अपना करियर बना रहे हैं. चौथी जो इंडस्ट्री है वो है मेडिकल और हेल्थ. मेडिकल हेल्थ मतलब डॉक्टर बनना नहीं बल्कि आजकल मानसिक रोगों की काउंसलिंग करना बहुत जरूरी हो गया है. लोग शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से परेशान हैं. ऐसे में बिना दवा के उनकी काउंसलिंग करना जैसे नेचुरोपैथी और आयुर्वेदिक इंडस्ट्री यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. इसमें भविष्य भी सुरक्षित है. करियर भी अच्छा और पैसा भी अच्छा है.
इन 5 बातों का रखें ध्यान
- भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पहली टिप्स है अनुशासन यानी टीम को बनाना. जो योजना बनाई गई है उसे सफल बनाना और हर एक योजना पर काम करना.
- दूसरी टिप्स है स्किल डेवलपमेंट यानी सेल्स टीम और मार्केटिंग टीम कैसे तैयार करनी है, यह पता होना चाहिए. एक बिजनेस में इंटरव्यू लेना आना चाहिए. आपको अपनी बिजनेस की जुड़ी हुई बारीक से बारीक जानकारी होना चाहिए.
- तीसरी जो बात ध्यान रखने के लायक है वो है स्ट्रेटजी. किसी भी बिजनेस में आपको ज्यादा से ज्यादा आइडिया पता होना चाहिए. स्ट्रेटजी होनी चाहिए. नई-नई स्ट्रेटजी के जरिए ही आप बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
- चौथी है जोखिम लेने की आदत. अगर आप जल्दी-जल्दी फैसला लेते हैं. आप जोखिम उठा सकते हैं. एक बार गिरकर दोबारा खड़े होने की हिम्मत रखते हैं तो आप बिजनेस के लिए बने हैं.
- पांचवी जो सबसे जरूरी बात है वो है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो एक अमीर की तरह सोचिए. अरबपति बनना चाहते हैं तो अरबपति की तरह सोचिए. अगर आप छोटा सोचेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे. आपको बड़ा सोचना होगा
Source link