
Career in Painting: रंगों से रोशन होगी जिंदगी! पेंटिंग का हुनर दिलाएगा दौलत और शौहरत दोनों, जानिए कैसे – Uttarakhand News
पेशेवर आर्टिस्ट बनने का ऑप्शन
बागेश्वर की आर्ट टीचर राजेश्वरी कार्की बताती हैं कि सबसे पहले पेंटिंग से करियर बनाने का सबसे सीधा विकल्प पेशेवर आर्टिस्ट बनना है. आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग्स गैलरी में बेच सकते हैं या किसी विशेष कमीशन पर आर्टवर्क तैयार कर आय कमा सकते हैं. इसके अलावा ऐपण आर्ट, मड आर्ट और पारंपरिक कला को डिजिटल माध्यम से दुनिया तक पहुंचाकर भी पहचान और कमाई दोनों हासिल की जा सकती है.
डिजाइनिंग और क्रिएटिव फील्ड में मौके
ग्राफिक डिजाइनिंग, इलस्ट्रेशन आर्ट, फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे क्षेत्र भी पेंटिंग के जानकार युवाओं के लिए शानदार करियर विकल्प हैं. इन क्षेत्रों में क्रिएटिव सोच बेहद जरूरी होती है, जो एक अच्छे पेंटिंग आर्टिस्ट में पहले से मौजूद रहती है. फैशन डिजाइनिंग में अपने डिजाइन बनाकर खुद का ब्रांड लॉन्च किया जा सकता है. इलस्ट्रेशन आर्ट में किताबों, कॉमिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए चित्र बनाए जा सकते हैं.
आजकल एनिमेशन और वेब डिजाइनिंग तेजी से बढ़ रहे क्षेत्र हैं. इन दोनों क्षेत्रों में पेंटिंग का ज्ञान बेहद मददगार साबित होता है क्योंकि आकर्षक और रचनात्मक डिजाइन बनाने में कलाकारों की बड़ी भूमिका होती है.
पेंटिंग की समझ रखने वाले युवा आर्ट टीचर या आर्ट कंसलटेंट बनकर स्कूल, कॉलेज या निजी संस्थानों में पढ़ाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया जा सकता है. इन प्लेटफॉर्म्स पर सफलता मिलने से न केवल पहचान मिलती है बल्कि प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान भी हासिल होते हैं.
सरकारी स्तर पर भी पेंटिंग करने वालों के लिए कई मौके मौजूद हैं. पुरातत्व विभाग, संग्रहालय और सांस्कृतिक संरक्षण परियोजनाओं में कला विशेषज्ञों की जरूरत होती है. साथ ही, कई सरकारी योजनाओं के तहत कलाकारों को आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: अपने गार्डन को बनाना चाहते है खूबसूरत तो ले आएं ये प्लांट, खुद आएंगी तितलियां और मधुमक्खियां!
कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए पेंटिंग न केवल रचनात्मकता को निखारने का साधन है बल्कि यह करियर और आर्थिक दृष्टि से भी एक मजबूत आधार बनता जा रहा है. सही दिशा में मेहनत करके अपनी कला को व्यवसाय में बदलना संभव है और इससे लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. ऐसे में जिन युवाओं के पास पेंटिंग की प्रतिभा है, उन्हें इस क्षेत्र को गंभीरता से अपनाकर अपना भविष्य उज्ज्वल करना चाहिए.
Source link