
BTech IT ब्रांच में तगड़ी कमाई, इन 5 पोस्ट पर सबसे ज्यादा डिमांड
BTech IT Job Scope: आज के समय में BTech in Information Technology यानी आईटी क्षेत्र में डिग्री लेना युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन चुका है. टेक्नोलॉजी की तेजी से बढ़ती दुनिया में हर कंपनी को ऐसे इंजीनियर्स की जरूरत होती है जो कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क और डेटा को संभाल सकें. अगर आप भी बीटेक आईटी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो जानिए इस कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी और जॉब ऑप्शंस के बारे में.
BTech IT Job Scope: शानदार करियर स्कोप
BTech IT कोर्स चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम होता है जिसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. इस कोर्स के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा आईटी कंपनियों, बैंकों, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, डिफेंस, टेलीकॉम, और स्टार्टअप्स में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं.
BTech IT टॉप जॉब प्रोफाइल
- Software Developer: कोडिंग और एप्लिकेशन डेवलपमेंट का काम.
- Data Analyst: डेटा को समझकर बिजनेस डिसीजन में मदद करना.
- Web Developer: वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट से जुड़ा काम.
- Network Engineer: नेटवर्क सिस्टम और सिक्योरिटी संभालना.
- Cyber Security Expert: डेटा और सिस्टम को हैकिंग से बचाना.
शुरुआती सैलरी कितनी मिलती है
BTech IT करने के बाद शुरुआती सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कॉलेज की रैंक, स्किल्स, इंटर्नशिप और कंपनी का आकार. औसतन एक फ्रेशर को 3 लाख से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी मिलती है. कुछ मल्टीनेशनल कंपनियां जैसे Infosys, Wipro, TCS, Cognizant या Accenture में यह सैलरी 7 से 10 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती है.
जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, सैलरी भी बढ़ती जाती है. करीब 3-5 साल का अनुभव होने पर आईटी प्रोफेशनल्स की सैलरी 10 लाख से 18 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है. वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट या सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट जैसे पदों पर काम करने वालों की सैलरी 25 लाख रुपये या उससे भी अधिक हो सकती है. BTech IT के बाद जो छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वे MTech, MBA, MS (Abroad) या Data Science और Artificial Intelligence जैसे कोर्स कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंं: BTech स्टूडेंट को Microsoft में इंटर्नशिप, कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच का जलवा
BTech IT करने के बाद शुरुआती सैलरी कितनी मिलती है?
BTech IT करने के बाद फ्रेशर्स को औसतन 3 से 6 लाख रुपये सालाना तक की सैलरी मिलती है. अगर आपने किसी टॉप कॉलेज से पढ़ाई की है या अच्छे प्रोजेक्ट किए हैं, तो यह पैकेज 8 से 10 लाख रुपये तक भी पहुंच सकता है.
BTech IT वालों को सबसे ज्यादा नौकरी कहां मिलती है?
आईटी ग्रेजुएट्स को सबसे ज्यादा मौके सॉफ्टवेयर कंपनियों, बैंकिंग सेक्टर, ई-कॉमर्स, टेलीकॉम और स्टार्टअप्स में मिलते हैं. Infosys, TCS, Wipro, Google, Amazon जैसी कंपनियां हर साल हजारों इंजीनियर्स को नौकरी पर रखती हैं.
BTech IT और कंप्यूटर साइंस में क्या फर्क है?
दोनों कोर्स टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं, लेकिन BTech IT ज्यादा फोकस करता है नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और सिस्टम मैनेजमेंट पर. जबकि कंप्यूटर साइंस में प्रोग्रामिंग और अल्गोरिदम पर ज्यादा जोर दिया जाता है. दोनों में करियर स्कोप शानदार है.
BTech IT के बाद कौन-कौन से जॉब रोल मिलते हैं?
आईटी डिग्री के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट जैसे रोल मिलते हैं. इन पदों पर काम करने वाले लोग कंपनियों के लिए टेक सॉल्यूशन्स तैयार करते हैं और सिस्टम को सुरक्षित रखते हैं.
BTech IT के बाद करियर ग्रोथ कैसी रहती है?
आईटी सेक्टर में ग्रोथ बहुत तेज होती है. अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी दोगुनी-तीन गुनी हो जाती है. 3-5 साल में ही इंजीनियर्स प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर डेवलपर या डेटा साइंटिस्ट जैसे बड़े पदों पर पहुंच सकते हैं.
Source link




