
BTech Industrial Engineering बन रहा है स्मार्ट मैनेजमेंट ब्रांच, जानें क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज

BTech Industrial Engineering: आज के समय में इंजीनियरिंग सिर्फ टेक्निकल काम तक सीमित नहीं रह गई है. इंडस्ट्री को ऐसे प्रोफेशनल्स की जरूरत है, जो मैनेजमेंट की समझ के साथ इंजीनियरिंग स्किल्स भी रखते हों. इसी बदलते ट्रेंड में BTech Industrial Engineering तेजी से एक स्मार्ट मैनेजमेंट ब्रांच के रूप में उभर रही है.
यह ब्रांच स्टूडेंट्स को यह सिखाती है कि किसी कंपनी या इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों को कैसे बेहतर बनाया जाए, कॉस्ट कैसे कम की जाए और प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाई जानी चाहिए. यही वजह है कि Industrial Engineering को करियर का एक फ्यूचर-रेडी और स्मार्ट चॉइस माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि BTech Industrial Engineering ब्रांच क्या है.
BTech Industrial Engineering क्या है?
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक ऐसी इंजीनियरिंग ब्रांच है, जिसमें प्रोडक्शन प्लानिंग, प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन, क्वालिटी मैनेजमेंट, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स, डाटा एनालिसिस और सिस्टम डिजाइन पर फोकस किया जाता है. इसमें स्टूडेंट्स को यह सिखाया जाता है कि किसी फैक्ट्री, कंपनी और इंडस्ट्री में काम करने के प्रोसेस को कैसे बेहतर, तेज और कम खर्चीला बनाया जाए.
क्यों कहा जा रहा है इसे स्मार्ट मैनेजमेंट ब्रांच?
Industrial Engineering को स्मार्ट मैनेजमेंट ब्रांच इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट का कॉम्बिनेशन, बिजनेस डिसीजन में इंजीनियरिंग अप्रोच, इंडस्ट्री की एफिशिएंसी बढ़ाने पर फोकस और डेटा के बेसिस पर सही फैसले लेने की कैपेसिटी होती है. यह ब्रांच आपको सिर्फ इंजीनियर नहीं, बल्कि स्मार्ट मैनेजर भी बनाती है.
Industrial Engineering में क्या पढ़ाया जाता है?
इस ब्रांच में स्टूडेंट्स को ऑपरेशन मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल एंड सिक्स सिग्मा, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, वर्क स्टडी, प्रोडक्टिविटी एनलिसिस, इंडस्ट्रियल डेटा एनलिटिक्स और प्रोजेक्ट एंड रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स सिखाया जाता है. ये सभी स्किल्स आज हर बड़ी कंपनी की जरूरत हैं.
Industrial Engineering Career: करियर और जॉब ऑप्शन
बीटेक इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट के बाद स्टूडेंट्स के लिए ऑपरेशन मैनेजर, प्रोडक्शन प्लैनिंग इंजीनियर, क्वालिटी एनालिस्ट, सप्लाई चेन मैनेजर , बिजनेस एनालिस्ट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट जैसे कई करियर के कई रास्ते खुलते हैं. आज मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ IT, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और कंसल्टिंग सेक्टर में भी इस ब्रांच की डिमांड बढ़ रही है. इंडस्ट्रीज के दौर में Industrial Engineers की भूमिका और भी अहम हो गई है. यह ब्रांच उन छात्रों की पसंद बन रही है, जो मैनेजमेंट और टेक्निकल रोल दोनों में आगे बढ़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: करियर का टर्निंग पॉइंट, 2026 में किस इंजीनियरिंग ब्रांच का होगा दबदबा
The post BTech Industrial Engineering बन रहा है स्मार्ट मैनेजमेंट ब्रांच, जानें क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



