
BTech Data Science के बाद तुरंत मिलेगी जॉब, IT सेक्टर में ये पोस्ट हैं बेस्ट

BTech Data Science: आज का पूरा IT सेक्टर डेटा के भरोसे चल रहा है. हर ऐप, वेबसाइट, बैंक, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप अपने फैसले डेटा देखकर ले रहा है. ऐसे में कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स चाहिए जो सिर्फ कोडिंग ही नहीं, बल्कि डेटा को समझकर उससे काम का रिजल्ट निकाल सकें. BTech Data Science इसी जरूरत को पूरा करता है. इस कोर्स में पढ़ाई के दौरान ही स्टूडेंट्स को Python, SQL, Statistics, Machine Learning और AI जैसी इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स सिखाई जाती हैं. यही वजह है कि यह कोर्स पूरा होते ही जॉब मिलने की संभावना काफी ज्यादा रहती है.
BTech Data Science के बाद कौन-सी जॉब?
BTech Data Science करने के बाद फ्रेशर्स के लिए कई एंट्री लेवल जॉब ऑप्शन खुले रहते हैं. सबसे ज्यादा डिमांड में Data Analyst की पोस्ट रहती है, जहां कंपनियां डेटा से ट्रेंड और पैटर्न निकालने का काम देती हैं. इसके अलावा Junior Data Scientist, Business Analyst, Machine Learning Engineer और Data Engineer जैसे रोल भी मिलते हैं. इन पोस्ट्स में जॉब मिलने की संभावना इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि कंपनियां स्किल बेस्ड हायरिंग करती हैं.
IT सेक्टर में बेस्ट पोस्ट कौन-सी हैं?
IT सेक्टर में Data Science से जुड़ी पोस्ट्स का स्कोप काफी बड़ा है. Data Analyst और Machine Learning Engineer के अलावा AI Engineer, Product Analyst और Big Data Engineer जैसे रोल्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इन जॉब्स में शुरुआती सैलरी भी अच्छी होती है और अनुभव के साथ पैकेज तेजी से बढ़ता है. यही कारण है कि कई बार Data Science स्टूडेंट्स को Computer Science से भी बेहतर ऑफर मिल जाते हैं.
- Data Analyst
- Junior Data Scientist
- Machine Learning Engineer (Fresher)
- Data Engineer
- Business Analyst
- AI Engineer
- Product Analyst
Data Science का प्लेसमेंट
अगर प्लेसमेंट की बात करें तो IIT हैदराबाद, IIT पटना, IIT मद्रास, NIT त्रिची, IIIT हैदराबाद और VIT वेल्लोर जैसे कॉलेजों में BTech Data Science का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. इन कॉलेजों की ऑफिशियल प्लेसमेंट रिपोर्ट और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अनुसार Data Science स्टूडेंट्स को Google, Amazon, Microsoft, Deloitte, Accenture और Infosys जैसी कंपनियों से ऑफर मिले हैं. इसके अलावा LinkedIn की रिपोर्ट्स में भी Data Science ब्रांच की बढ़ती प्लेसमेंट डिमांड साफ दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें: Google प्लेसमेंट ने बढ़ा दी इस कॉलेज की शान, 52 लाख का पैकेज
The post BTech Data Science के बाद तुरंत मिलेगी जॉब, IT सेक्टर में ये पोस्ट हैं बेस्ट appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



