
BTech CS या ECE में कौन बेस्ट, इस ब्रांच में मिलती है मोटी सैलरी
BTech CS vs ECE: जब भी कोई छात्र 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने का सोचता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है- BTech CS (Computer Science) या ECE (Electronics and Communication Engineering) में से कौन-सा बेहतर है? दोनों ही फील्ड्स की अपनी-अपनी अहमियत है, लेकिन कमाई और करियर ग्रोथ की बात करें तो कुछ अंतर साफ दिखाई देते हैं. चलिए जानते हैं इन दोनों कोर्स के बीच फर्क और कौन-सा आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
BTech CS डिजिटल दुनिया की सबसे हॉट डिग्री
अगर आपको कंप्यूटर, कोडिंग और टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है तो BTech in Computer Science आपके लिए सही कोर्स है. इस फील्ड में सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, AI इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, और वेब डेवलपर जैसी नौकरियां मिलती हैं.
BTech ECE इलेक्ट्रॉनिक्स और इनोवेशन का मेल
अगर आपको सर्किट, मशीन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है तो ECE (Electronics and Communication Engineering) एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस फील्ड में करियर टेलीकॉम, एम्बेडेड सिस्टम, रोबोटिक्स, हार्डवेयर डिजाइन, और डिफेंस सेक्टर में बनाया जा सकता है.
करियर स्कोप
BTech CS या ECE करने के बाद आप Google, Microsoft, Amazon, Infosys, TCS जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं. शुरुआती सैलरी की बात करें तो 6 से 12 लाख सालाना तक पैकेज मिल सकता है, और अनुभव बढ़ने के साथ ये 30 लाख तक पहुंच सकता है.
सच्चाई यह है कि सिर्फ कोर्स से नहीं, बल्कि आपकी स्किल, इंटरेस्ट और अपडेटेड नॉलेज से तय होता है कि आप कितना कमाएंगे. अगर आप मेहनती हैं और नई टेक्नोलॉजी सीखते रहते हैं, तो CS हो या ECE- दोनों में ही लाखों कमाना आसान है. दोनों ही फील्ड्स में करियर का भविष्य उज्जवल है, बस अंतर इतना है कि CS में फास्ट ग्रोथ और ग्लोबल एक्सपोजर ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: डिजिटल दौर का दमदार करियर, IT कंसल्टेंट बनकर करें मोटी कमाई




