
BTech पूरा होने से पहले ही Microsoft पहुंची मानवी, कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच में लिया था एडमिशन
Success Story of Manvi Bhutani: माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी में नौकरी मिलना हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सपना होता है. लेकिन मानवी भुटानी ने इस सपने को बीटेक पूरा होने से पहले ही हकीकत में बदल दिया. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने यह सफलता कंप्यूटर साइंस ब्रांच से नहीं बल्कि दूसरी स्ट्रीम से पाई. उनकी ये जर्नी दिखाती है कि सही स्किल और लगन के साथ किसी भी ब्रांच से ग्लोबल कंपनियों में जगह बनाई जा सकती है.
Manvi Bhutani इस कॉलेज की स्टूडेंट
मानवी भुटानी वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कुरुक्षेत्र से बीटेक कर रही हैं. उन्होंने साल 2022 में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (BTech IT) ब्रांच में दाखिला लिया. उनका बीटेक साल 2026 में पूरा होगा, लेकिन उससे पहले ही वह माइक्रोसॉफ्ट जैसी ग्लोबल टेक कंपनी में जगह बना चुकी हैं. यह उपलब्धि उनकी मेहनत, स्किल और आत्मविश्वास का परिणाम है.
Success Story: कई कंपनी में किया इंटर्नशिप
माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने से पहले मानवी भुटानी ने Flipkart में इंटर्नशिप की थी. इस दौरान उन्हें इंडस्ट्री के कामकाज, टीम वर्क और प्रोफेशनल स्किल्स को निखारने का अवसर मिला. यही अनुभव उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने का रास्ता तैयार कर लिया. मानवी Microsoft के नोएडा ऑफिस में पोस्टेड हैं.
Special Skills for Microsoft: कौन से स्किल्स जरूरी?
Microsoft में सबसे ज्यादा कोडिंग और प्रोग्रामिंग की डिमांड है. Fmcsx C, C++, Java, Python बेसिक और एडवांस्ड लेवल दोनों की जरूरत होती है. इसके अलावा JavaScript, TypeScript – Web Development या Frontend/Backend की भी डिमांड रहती है. कोडिंग इंटरव्यू में सबसे अहम टॉपिक DS & Algorithms हैं. ये स्किल्स यह दिखाती हैं कि आप प्रॉब्लम सॉल्विंग में कितने प्रोफिशिएंट हैं.
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस छोड़ रहे छात्र! बीटेक के इस ब्रांच की बढ़ी डिमांड
Source link