
BTech नहीं, सुनहरे भविष्य के लिए वरदान हैं ये 5 कोर्स, 12वीं के बाद ऐसे पाएं High Salary
भारत में BTech (Bachelor of Technology) अब भी 12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट्स के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प माना जाता है लेकिन यह एकमात्र रास्ता नहीं है. अभी ट्रेंडिंग में कई ऐसे कोर्स हैं जो स्टूडेंट्स की रुचियों और करियर लक्ष्यों के हिसाब से बेहतर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं BTech में नहीं तो करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या हैं और कैसे आप High Salary की जाॅब पा सकते हैं.
Diploma in Engineering
इंजीनियरिंग डिप्लोमा, 10वीं या 12वीं के तुरंत बाद किया जा सकता है. यह कोर्स प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री-फोकस्ड स्किल्स पर जोर देता है. बीटेक (BTech) की तुलना में इसकी अवधि कम होती है, जिससे स्टूडेंट्स जल्दी नौकरी पाकर आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाते हैं. साथ ही, यह कोर्स कम फीस और आसानी से उपलब्ध होता है.
यह भी पढ़ें- SSC CGL Tier-I 2025 Exam City Slip: एसएससी सीजीएल परीक्षा सिटी स्लिप यहां देखें, Admit Card पर है ये अपडेट
BE (Bachelor of Engineering)
बीई कोर्स इंजीनियरिंग के थ्योरी और बेसिक प्रिंसिपल्स पर फोकस करता है. यह रिसर्च-ओरिएंटेड होता है और उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प है जो आगे एम.टेक या पीएचडी जैसी हायर स्टडीज करना चाहते हैं. बीटेक जहां प्रैक्टिकल स्किल्स पर जोर देता है, वहीं बीई थ्योरी-आधारित ज्ञान को मजबूत करता है.
BSc (Bachelor of Science)
बीएससी तीन साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो साइंस और टेक्नोलॉजी के मूल सिद्धांतों पर आधारित है. यह उन छात्रों के लिए बेहतर है जो रिसर्च, हेल्थकेयर, फार्मा, एग्रीकल्चर या अकादमिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. बीएससी स्टूडेंट्स को मजबूत साइंटिफिक फाउंडेशन देता है.
BCA (Bachelor of Computer Applications)
बीसीए कंप्यूटर एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर केंद्रित कोर्स है. इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की पढ़ाई होती है. यह खासतौर पर आईटी सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए महत्वपूर्ण है.

BBA (Bachelor of Business Administration)
बीबीए BBA (Bachelor of Business Administration) उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मैनेजमेंट, बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन और ह्यूमन रिसोर्स जैसे विषयों पर पढ़ाई होती है. यह कोर्स छात्रों को कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छी प्लेसमेंट पाने के लिए तैयार करता है.
BTech नहीं तो क्या करें स्टूडेंट्स?
12वीं के बाद स्टूडेंट्स सिर्फ BTech तक सीमित नहीं हैं. आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार Diploma in Engineering, BE, BSc, BCA और BBA जैसे कोर्स में से कोई सेलेक्ट कर सकते हैं और अच्छी कंपनियों में हाई सैलरी जाॅब पा सकते हैं. सही कोर्स का चयन भविष्य की सफलता और करियर ग्रोथ में अहम भूमिका निभाता है.
इसे भी पढ़ें- RRB Group D Exam Date 2025 OUT: आ गई डेट, RRB ग्रुप D परीक्षा इस दिन से, Admit Card पर है ये अपडेट
Source link