
BTech का झंझट नहीं, करें ये 5 इंजीनियरिंग कोर्स, कमाई लाखों में
Engineering without BTech: इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए ज्यादातर छात्र बीटेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं. बीटेक कोर्स महंगे होने के साथ-साथ इसमें समय और मेहनत भी ज्यादा लगती है. इसके अलावा मार्केट में कई ऐसे इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध हैं जो सस्ते भी हैं और अच्छे जॉब ऑप्शन्स भी देते हैं. ये कोर्स खासकर उन छात्रों के लिए फायदे मंद हैं जो बीटेक की तुलना में जल्दी करियर बनाना चाहते हैं.
Engineering without BTech: इंजीनियरिंग के 5 कोर्स
इन कोर्सेज की पढ़ाई भी बीटेक के मुकाबले आसान मानी जाती है और फीस भी बहुत कम होती है. साथ ही कई कोर्सेज ऐसे हैं जिनमें 12वीं या 10वीं पास करने के बाद एडमिशन लिया जा सकता है. इसलिए अगर आप इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन बीटेक का झंझट नहीं उठाना चाहते तो ये 5 कोर्स आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं.
इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स
इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स 12वीं पास करने के बाद किया जा सकता है. इसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई ब्रांच उपलब्ध हैं. यह कोर्स बीटेक की तुलना में कम समय में पूरा होता है और फीस भी कम होती है.
जॉब ऑप्शन: डिप्लोमा इंजीनियर के रूप में सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में तकनीकी कर्मचारी, फील्ड इंजीनियर, सर्विस इंजीनियर के तौर पर जॉब मिलती है.
BSc Engineering
BSc Engineering कोर्स ग्रेजुएशन लेवल का होता है जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है. इसमें स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग से जुड़ी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाई जाती है. यह कोर्स इंजीनियरिंग के गहराई से अध्ययन के लिए अच्छा विकल्प है.
जॉब ऑप्शन: टेक्निकल असिस्टेंट, रिसर्च एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, इंजीनियरिंग सर्विसेस में जॉब मिलती है.
बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कोर्स में बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी के मिश्रण से नए शोध और उत्पाद बनाए जाते हैं. इसे 12वीं के बाद किया जा सकता है. यह कोर्स मेडिकल, कृषि, फार्मा, और एनवायरनमेंट सेक्टर में नए इनोवेशन पर फोकस करता है.
जॉब ऑप्शन: बायो-इंजीनियर, रिसर्च एसोसिएट, फार्मास्यूटिकल कंपनी में टेक्निकल ऑफिसर, लैब असिस्टेंट के तौर पर नौकरी मिलती है.
ITI Engineers
ITI कोर्स में स्टूडेंट्स स्पेशल ट्रेड में ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं जैसे प्लंबिंग, वेल्डिंग, फिटर, इलेक्ट्रिशियन आदि. यह कोर्स 10वीं पास करने के बाद किया जा सकता है. ITI कोर्स करने से आप जल्दी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
जॉब ऑप्शन: इंडस्ट्रीयल टेक्नीशियन, फील्ड सर्विस इंजीनियर, मेंटेनेंस टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल तकनीशियन जैसी जॉब ऑप्शन्स मिलती हैं.
BSc कंप्यूटर साइंस
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने के लिए BSc कंप्यूटर साइंस कोर्स बहुत अच्छा विकल्प है. इसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग आदि पढ़ाया जाता है. यह कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है.
जॉब ऑप्शन: सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर नौकरी मिलती है.
यह भी पढ़ें: BTech नहीं, सुनहरे भविष्य के लिए वरदान हैं ये 5 कोर्स, 12वीं के बाद मिलती है High Salary
Source link