
BTech कंप्यूटर साइंस या AI ब्रांच, जानें किसमें कमाई ज्यादा
BTech Computer Science vs AI: आज के समय में इंजीनियरिंग छात्रों के बीच सबसे ज्यादा चर्चित ब्रांच कंप्यूटर साइंस (BTech Computer Science CSE) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हैं. दोनों ही ब्रांचों का करियर स्कोप काफी बड़ा है और भविष्य में भी इनकी डिमांड लगातार बढ़ती रहेगी. लेकिन कई छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि BTech कंप्यूटर साइंस बेहतर है या BTech AI और किसमें कमाई ज्यादा होगी.
BTech Computer Science (CSE)
कंप्यूटर साइंस को हमेशा से इंजीनियरिंग की सबसे पॉपुलर और डिमांड वाली ब्रांच माना जाता है. इसमें प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा स्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी विषयों पर फोकस किया जाता है. IT सेक्टर, सॉफ्टवेयर कंपनियां और स्टार्टअप्स में CSE ग्रेजुएट्स की मांग हमेशा रहती है. शुरुआती स्तर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की सैलरी 4 से 7 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक होती है. अनुभव और स्किल्स के साथ यह पैकेज 20 से 30 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.
BTech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
AI आज की सबसे तेजी से बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी है. इस ब्रांच में मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, रोबोटिक्स और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. AI प्रोफेशनल्स की डिमांड हेल्थकेयर, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और रिसर्च फील्ड में बहुत ज्यादा है. शुरुआती स्तर पर AI इंजीनियर को 6 से 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक पैकेज मिल सकता है. अनुभव के साथ यह सैलरी 25 से 40 लाख रुपये तक जा सकती है.
जॉब ऑप्शन की तुलना
टेक्नोलॉजी के फंडामेंटल और व्यापक जॉब ऑप्शन चाहते हैं तो कंप्यूटर साइंस आपके लिए बेहतर है क्योंकि इसमें हर सेक्टर में रोजगार के अवसर मिलते हैं. वहीं, यदि आपकी रुचि नई टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग और रिसर्च में है तो AI ब्रांच आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगी. कमाई की बात करें तो शुरुआती स्तर पर AI ब्रांच में पैकेज ज्यादा मिलता है, लेकिन लंबे समय में दोनों ब्रांचों का स्कोप और सैलरी ग्रोथ लगभग समान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: BSc कंप्यूटर साइंस के बाद मिलेगी ये 5 जॉब, कमाई लाखों में
Source link