
BTech कंप्यूटर साइंस के बाद मिलती है कितनी सैलरी, जानें किस प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा कमाई
BTech Computer Science Job: अगर आप BTech कंप्यूटर साइंस करने की सोच रहे हैं या इस वक्त कर रहे हैं. तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यही आता होगा कि आखिर कोर्स पूरा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है. किस प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा कमाई होती है. आज हम इसे बिल्कुल आसान और आम भाषा में समझेंगे. ताकि आपको साफ पता चल सके कि BTech Computer Science
कॉलेज की पढ़ाई के साथ कमाई भी, 5 तरीकों से निकाल सकते हैं खुद की फीस फील्ड में असल में क्या स्कोप है और कौन से कॉलेज में प्लेसमेंट का ग्राफ कैसा रहता है.
BTech Computer Science के बाद जॉब ऑप्शन
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- डेटा साइंटिस्ट / डेटा एनालिस्ट
- मशीन लर्निंग इंजीनियर
- साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
- फुल स्टैक डेवलपर
ऊपर दिए जॉब प्रोफाइल के अलावा भी कंप्यूटर साइंस में कई तरह की प्रोफाइल होती हैं. लेकिन कुछ रोल ऐसे हैं जिन पर कंपनियां मोटा पैकेज ऑफर करती हैं. सबसे अच्छे प्रोफाइल की बात करें तो Google Microsoft या Amazon जैसी कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलपर या इंजीनियर के पोस्ट पर अच्छा पैकेज ऑफर करती हैं.
Salary After BTech Computer Science: कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की सैलरी
बीटेक की डिग्री पूरी होने के बाद सैलरी की बात करें तो इसके लिए एक निर्धारित आंकड़ा बता पाना मुश्किल है. हालांकि, पहली सैलरी कॉलेजों के प्लेसमेंट पर डिपेंड करती है. IITs, NITs और IIITs टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा होता है. नीचे इसकी डिटेल्स देख सकते हैं.
IIT कानपुर: आईआईटी कानपुर में बीटेक कंप्यूटर साइंस की औसत प्लेसमेंट 20 लाख रुपये का है. वहीं, मीडियन पैकेज 19 लाख का था. यहां हाईएस्ट पैकेज इंटरनेशनल ऑफर के साथ 1 करोड़ से भी ऊपर जा चुका है.
IIIT इलाहाबाद: प्लेसमेंट की बात करें तो प्रयागराज के IIIT में बीटेक कंप्यूटर साइंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एवरेज पैकेज 32 लाख का था. वहीं, हाईएस्ट पैकेज 1.20 करोड़ का देखा गया.
NIT पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित एनआईटी भी प्लेसमेंट के मामले में अच्छा कॉलेज है. यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट 41.37 लाख का रहा है. जबकि सबसे कम प्लेसमेंट पैकेज 5 लाख रुपये का था.
ऐसे में अगर कंप्यूटर साइंस के बाद शुरुआती सैलरी की बात करें तो कम से कम 5 से 7 लाख रुपये का पैकेज मिल सकता है. आईटी सेक्टर में बीटेक कंप्यूटर साइंस की डिग्री रखने वालों के लिए डिमांड हमेशा रहती है. कंप्यूटर साइंस ऐसा फील्ड है जिसमें नौकरी की कमी नहीं है. जरूरत है तो सिर्फ अच्छी स्किल्स और प्रैक्टिकल अनुभव की.
यह भी पढ़ें: कॉलेज की पढ़ाई के साथ कमाई भी, 5 तरीकों से निकाल सकते हैं खुद की फीस
नोट: यह आर्टिकल कॉलेज प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखकर तैयार किया गया है. इसमें किसी बीटेक ब्रांच को कम या बेहतर नहीं बताया गया है.




