
Bihar Daroga Bharti: बिहार दरोगा भर्ती के लिए आवेदन जारी, जरूरी कागजात से लेकर यहां जान लें पूरी प्रक्रिया
Last Updated:
Bihar Daroga Bharti Process: बिहार पुलिस में दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप भी आवेदन करने जा रहे हैं तो इन जान लें कि कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है…
पश्चिम चम्पारण. बिहार पुलिस में दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने 1799 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करने के बाद 26 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर की इस भर्ती के लिए 26 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. 1799 में से 614 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किन-किन कागजातों का होना बेहद अनिवार्य है.
करीब 20 वर्षों से साइबर के क्षेत्र में कार्यरत बेतिया के रत्नेश भारद्वाज बताते हैं कि बिहार पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की उम्र 20–37 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों की उम्र 20–40 वर्ष तक होनी चाहिए.साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी होनी चाहिए.नीचे के लेख में हमने आपको विस्तार से इसकी जानकारी दी है.
आयु सीमा
बकौल रत्नेश, बिहार दारोगा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया तय है, जिसमें बिहार सरकार ने अपने नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू की है.
न्यूनतम आयु- 20 वर्ष
अधिकतम आयु- 37 वर्ष (अनारक्षित पुरुष)
अधिकतम आयु- 40 वर्ष (अनारक्षित पुरुष)
अधिकतम आयु- 40 वर्ष (बीसी/ईबीसी पुरुष, महिला)
अधिकतम आयु- 42 वर्ष (बीसी/ईबीसी पुरुष, महिला)
आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क
बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025 के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 रुपए और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 100 रुपए जमा करना होगा. वहीं महिलाओं को केवल 100 रुपए देना होगा. यह पेमेंट वह डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या फिर मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं.
जरूरी कागजात
मैट्रिक और ग्रेजुएशन का मार्क शीट
आधार/पैन या वोटर आईडी कार्ड
जाती और निवास
नॉन क्रीमी लेयर ( यदि कैटिगरी में आते हैं तब)
बता दें कि आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी. फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर भरा जा सकता है. आवेदन की आखिरी तिथि 26 अक्टूबर 2025 है.

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
Source link