
Best BTech Branch 2025: CS-IT ही नहीं, इस ब्रांच से Meta-Google में JOB, Salary देख चौंक जाओगे!
Best BTech Branch 2025 in Hindi: आज के समय में हर छात्र अपने करियर को लेकर कन्फ्यूज रहता है कि कौन-सी BTech Branch चुनें जिससे अच्छी नौकरी और शानदार सैलरी मिल सके. पहले ज्यादातर छात्र CS (Computer Science) और IT (Information Technology) को ही टॉप विकल्प मानते थे. लेकिन अब समय बदल रहा है. Artificial Intelligence (AI) नाम की ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में है और इसी ने युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों के दरवाजे खोल दिए हैं. यहां Best BTech Branch 2025 in Hindi के बारे में विस्तार से जानें और अपने करियर को उड़ान दें.
क्यों है Artificial Intelligence ब्रांच ट्रेंड में? (Best BTech Branch 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वह तकनीक है जो मशीनों को काम करने की क्षमता देती है. इसका इस्तेमाल हेल्थकेयर, बैंकिंग, एजुकेशन, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर तक में तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि Google, Meta (Facebook), Amazon, Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां इस फील्ड के स्किल्ड इंजीनियर्स को बड़े पैकेज पर जॉब ऑफर कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- IGNOU Admissions 2025: ODL प्रोग्राम के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, Apply करने का तरीका यहां
जॉब और पैकेज के मौके (Best BTech Branch 2025 in Hindi)
अगर कोई छात्र AI ब्रांच से BTech करता है तो उसके लिए जॉब के कई दरवाजे खुलते हैं. AI इंजीनियर्स की शुरुआती सैलरी 10 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है. अनुभव बढ़ने के साथ यह पैकेज करोड़ों तक पहुंच सकता है. आज के समय में AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट और रिसर्च एनालिस्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
कौन-से कॉलेज में AI ब्रांच? (Best BTech Branch 2025 in Hindi)
IITs और NITs जैसे टॉप संस्थानों में अब AI स्पेशलाइजेशन के साथ BTech उपलब्ध है.
कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज जैसे BITS Pilani, Amity University, VIT, SRM भी इस ब्रांच में पढ़ाई का मौका दे रही हैं. विदेशों में तो AI पढ़ाई करने वाले छात्रों की वैल्यू और भी ज्यादा है.
क्या करें स्टूडेंट्स? (Best BTech Branch 2025 in Hindi)
हाल ही में आई प्लेसमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप BTech करने का सोच रहे हैं और भविष्य में Meta, Google, Amazon या Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी पाना चाहते हैं तो Artificial Intelligence आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हालांकि बीटेक के लिए बेस्ट ब्रांच का सेलेक्शन आपके फेवरेट सब्जेक्ट या स्ट्रीम पर निर्भर है और आप उसी के अनुसार निर्णय लें.
इसे भी पढ़ें- BEd एडमिशन के लिए ROUND 2 Seat Allotment रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Source link