
BCA के बाद कर सकते हैं ये सरकारी नौकरियां, सैलरी लाखों में

Government Job after BCA: बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए करने के बाद सरकारी नौकरी के कई मौके होते हैं. सरकारी विभागों में कई ऐसे पोस्ट होते हैं जिनपर बीसीए डिग्री रखने वालों की योग्यता मांगी जाती है. BCA एक प्रोफेशनल कंप्यूटर डिग्री है और इसी वजह से बैंक, SSC, रेलवे, UPSC और सरकारी IT सेक्टर में BCA ग्रेजुएट्स के लिए कई बड़े मौके मौजूद हैं.
Government Job after BCA: बैंकिंग सेक्टर जॉब
BCA करने के बाद सबसे पहला और बेस्ट ऑप्शन सरकारी बैंक माने जाते हैं. BCA ग्रेजुएट्स SBI PO, SBI Clerk, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षाओं में अप्लाई कर सकते हैं. इन परीक्षाओं में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन मान्य होता है. बैंक में PO की शुरुआती सैलरी करीब 52 हजार से 60 हजार रुपये महीने तक होती है. प्रमोशन के बाद यह पैकेज 10 से 12 लाख रुपये सालाना तक पहुंच जाता है.
रेलवे में BCA वालों के लिए मौके
BCA के बाद रेलवे में भी नौकरी पाने के मौके होते हैं. रेलवे में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क और टिकट क्लर्क जैसे पोस्ट की वैकेंसी में बीसीए वाले आवेदन कर सकते हैं. रेलवे NTPC ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी हजारों खाली पदों को भरने के लिए होती है. रेलवे NTPC के जरिए Clerk और Data Entry से जुड़ी सरकारी नौकरियां (Government Job after BCA) मिलती हैं.
सिविल सर्विस की परीक्षा
अगर कोई बड़ा अफसर बनने का सपना देखता है, तो BCA के बाद UPSC Civil Services और State Public Service Commission की परीक्षाएं भी दी जा सकती हैं. इन परीक्षाओं के जरिए IAS, IPS, IRS, SDM और DSP जैसे पद मिलते हैं. बीसीए के बाद यह एक रोचक करियर ऑप्शन है.
अन्य सरकारी नौकरियां
BCA करने वालों के लिए सबसे खास मौका सरकारी IT और टेक्निकल जॉब्स में मिलता है. NIC, ISRO, DRDO और BARC जैसे विभागों में Scientist, Programmer और Technical Officer की पोस्ट निकलती हैं. इन पदों पर शुरुआती सैलरी 60 हजार से 80 हजार रुपये महीने तक होती है.
यह भी पढ़ें: करियर का टर्निंग पॉइंट, 2026 में किस इंजीनियरिंग ब्रांच का होगा दबदबा
The post BCA के बाद कर सकते हैं ये सरकारी नौकरियां, सैलरी लाखों में appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



