
BCA के बाद MCA या MBA करें? जानिए करियर और सैलरी में कौन है आगे
Best Career Course Which One is Better MCA or MBA: सही कोर्स चुनने के लिए अच्छे से अच्छे स्टूडेंट्स को गाइडेंस चाहिए. बीसीए करने के बाद छात्रों के सामने सबसे बड़ी दुविधा होती है कि आगे MCA करें या MBA. किस कोर्स को करने के बाद ज्यादा फायदा मिलेगा. दोनों ही कोर्स नेचर में एक दूसरे से अलग हैं और दोनों आपको अलग तरह के फील्ड के लिए तैयार करते हैं. अगर आप भी कंफ्यूज हैं तो जानते हैं कि कौन सा कोर्स चुनना आपके लिए फायदेमंद होगा.
Best Career Course: MCA कोर्स क्यों चुनें?
अगर आपकी रुचि प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर साइंस में और आप इसमें ही डीप लर्निंग हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए MCA यानी कि मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स चुनना सही रहेगा. सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बनने की इच्छा रखते हैं और मशीन लैंग्वेज और प्रोग्रामिंग स्किल है तो बिना सोचे चुटकियों में MCA कोर्स चुनने का फैसला कर सकते हैं. आज के समय में टेक्नोलॉजी की बढ़ती डिमांड के साथ ही देश में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर की डिमांड भी बढ़ रही है. MCA करने के बाद फ्रेशर्स की शुरुआती सैलरी 3.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये सालाना होगा. वहीं अनुभव के साथ सैलरी 5-7 लाख रुपये या उससे अधिक पहुंच सकती है.
MCA करने के बाद करियर ऑप्शन
- सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer)
- क्लाउड इंजीनियर (Cloud Engineer)
- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
- साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट (Cyber Security Analyst)
- सिस्टम एनालिस्ट / IT कंसल्टेंट
Best Career Course: MBA कोर्स क्यों चुनें?
वहीं अगर आपको लगता है कि आप प्रोग्रामिंग स्किल्स में एक्सपर्ट नहीं बन सकते हैं और आपकी रूचि मैनेजमेंट रोल्स में ज्यादा है तो आप BCA करने के बाद MBA का ऑप्शन चुन सकते हैं. MBA की डिग्री न सिर्फ आपको अच्छी नौकरी दिलाएगी बल्कि नेटवर्क और पैसा भी तगड़ा मिलेगा. पहले जहां MBA में लिमिटेड ऑप्शन होते थे. वहीं अब स्पेशलाइजेशन के लिए पेपर के कई विकल्प रहते हैं, जिसमें आप सिस्टम या आईटी भी चुन सकते हैं. वहीं बीसीए करने के बाद MBA करने से आपके लिए आईटी कंपनी से लेकर कई अन्य कंपनियों में भी मैनेजमेंट रोल के दरवाजे खुल जाएंगे. MBA करने के बाद सालाना सैलरी 7 लाख से लेकर 12 लाख या उससे अधिक भी हो सकती है.
MBA करने के बाद करियर ऑप्शन क्या हैं?
- IT मैनेजर
- प्रोजेक्ट मैनेजर
- बिजनेस एनालिस्ट
- IT कंसल्टेंट
- प्रोडक्ट मैनेजर
(यहां खास उन करियर ऑप्शन के बारे में बताया गया है जो BCA के बाद MBA करने पर आपके मिलेंगे)
Which One is Better MCA or MBA: दोनों में से कोई कोर्स चुनते हुए इन बातों का रखें ध्यान
आपका इंटरेस्ट
आपका इंटरेस्ट किन चीजों को लेकर ज्यादा है. अगर आपका झुकाव तकनीक की ओर है तो BCA नहीं तो MBA चुन सकते हैं.
आपकी कोर ताकत
आपको पहले समझना होगा कि आपकी Core Strength क्या है? अगर आप कोडिंग या मशीन लैंग्वेज में एक्सपर्ट हैं तो फिर BCA आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर आपकी Core Strength कम्युनिकेशन और लीडरशिप है तो आपके लिए मैनेजमेंट का करियर अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
बाजार की मांग
किसी भी कोर्स को चुनने से पहले बाजार की मांग पर जरूर ध्यान दें. डिमांड क्या है और आप उस डिमांड के अनुसार, खुद को कहां फिट पाते हैं.
यह भी पढ़ें- छोटी सी Skills और लाखों की फीस, ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे होटल मैनेजमेंट कॉलेज
Source link




