
Apple के बाद Google में लाखों का पैकेज, सोनल BTech CSE नहीं इस ब्रांच की स्टूडेंट
Success Story Sonal Agarwal: गूगल और एप्पल जैसी टॉप मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब पाना हर छात्र का सपना होता है. जब प्रतियोगिता इतनी ज्यादा हो कि लाखों स्टूडेंट्स हर साल अप्लाई करें, तब उनमें से चुनकर निकलना आसान नहीं होता. लेकिन मेहनत और लगन हमेशा किसी न किसी को मुकाम तक जरूर पहुंचाती है. यूपी के छोटे से शहर से निकलकर सोनल अग्रवाल (Success Story Sonal Agarwal) ने यह साबित कर दिया कि सपनों को सच किया जा सकता है.
Success Story Sonal Agarwal: कौन हैं सोनल अग्रवाल?
सोनल अग्रवाल का सफर बेहद प्रेरणादायक है. एक छोटे से शहर में जन्म लेने और पढ़ाई करने के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य को कभी छोटा नहीं माना. सोनल अग्रवाल की स्कूलिंग सेंट नॉर्बेट स्कूल बहराइच से हुई है. उन्हें 10वीं में 94.60% मार्क्स प्राप्त थे. इसके बाद JBS चिल्ड्रेन पैराडाइज कोटा से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की. 12वीं में भी उन्हें 94.20% मार्क्स प्राप्त हुए. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने का मन बनाया.
BTech की डिग्री
साल 2016 में 12वीं के बाद सोनल ने बीटेक करने का फैसला लिया. इसके लिए तैयारियां की और अगले साल यानी 2017 में उन्होंने प्रयागराज में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Allahabad) में एडमिशन लिया. उन्होंने बीटेक की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से पूरी की है. इसमें उनके मार्क्स 8.90 CGPA है.
Apple Job with High Salary: Apple में सेलेक्शन
सोनल का पहला बड़ा ब्रेक Apple कंपनी में मिला. वहां चयनित होना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी. वो साल 2021 में Apple कंपनी में 6 महीने का इंटर्नशिप की. इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर साल 2021 से 2025 तक जॉब की. Apple में काम करने का अनुभव उनकी प्रोफेशनल स्किल्स को और भी निखारने वाला साबित हुआ.
Girl Placement in Google: गूगल में शानदार सफलता
Apple के बाद Google जैसी दिग्गज कंपनी में लाखों का पैकेज पाना सोनल के लिए किसी सपने के सच होने जैसा था. Google में चयन उनके टैलेंट, मेहनत और लगन का नतीजा है. सोनल की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है. यह सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से निकलकर बड़ी सोच रखते हैं.
यह भी पढ़ें: न इंजीनियरिंग की डिग्री, न आईआईटी से की पढ़ाई, कमा रही हैं Microsoft में लाखों रुपये
Source link