
AMU के इन 10 कोर्स से चमकेगी किस्मत, लाखों में होगी कमाई
Best AMU Courses: उत्तर प्रदेश में एक से एक यूनिवर्सिटी हैं, जहां से आप पढ़ाई करके न सिर्फ लाखों की कमाई कर सकते हैं बल्कि अच्छा भविष्य बना सकते हैं. ऐसा ही एक यूनिवर्सिटी है, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अपनी गुणवत्ता वाली पढ़ाई के लिए जाना जाता है. अगर आप भी इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोर्सेज की लिस्ट बताएंगे.
हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने कुछ कोर्सेज शुरू किए हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एमयू में छात्रों के लिए एमटेक, एमबीए, मेडिकल और पीजी डिप्लोमा के कुछ शुरू हुए हैं. आइए, देखें ये नए कोर्स कौन-कौन से हैं.
Best AMU Courses: एएमयू के नए कोर्सेज
- M.Tech in Wireless Network
- M.Tech in Civil Sustainable Infrastructure
- M.Tech in Architecture Construction & Management
- Post-Doctoral Certificate Course (PDCC) in Medical Gynecology
- Bachelor in Engineering Trauma Care
- Diploma in Islamic Studies
- PG Diploma in Hindi
- MBA in Business Analytics
- MBA in Data Science & Business Analytics
- MBA in Innovation, Entrepreneurship & Venture Development
विश्वविद्यालय में पहले से ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, सोशल साइंस और आर्ट्स के कई कोर्सेज चलाए जाते हैं. वहीं नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से यूनिवर्सिटी नए कोर्सेज में भी दाखिला लेगा.
AMU NAAC Grading: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रैंकिंग
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी काफी पॉपुलर है. AMU को NAAC की ओर से ग्रेड A+ दिया गया है. 467.6 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले यूपी के इस कॉलेज में वर्तमान समय में 300 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं.
AMU Admission Process: कैसे मिलता है दाखिला?
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में दाखिला पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. कुछ कोर्सेज के लिए सीयूईटी के आधार पर दाखिला मिलता है. वहीं कुछ कोर्सेज के लिए कॉलेज की खुद की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं पास करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- BHU का Special Course, दाखिला लेने के लिए चाहिए ये डिग्री, होगी लाखों में कमाई
Source link