
AI Skills की मदद से चमकी किस्मत! Microsoft में लाखों कमा रही हैं सोनाली
Non IIT Success Story: 12वीं के बाद बहुत से छात्र बीटेक करने के लिए IIT-NIT का रुख करते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि सिर्फ आईआईटी से ही पढ़ाई करके टॉप कंपनियों के पैकेज हासिल किए जा सकते हैं बल्कि अन्य संस्थानों से भी पढ़कर आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश करती है सोनाली साहू की कहानी. आज नॉन आईटी सक्सेस स्टोरी (Non IIT Success Story) में जानते हैं सोनाली साहू की कहानी.
Non IIT Success Story: न आईआईटी न एनआईटी की डिग्री, माइक्रोसॉफ्ट में हासिल की डिग्री
सोनाली साहू ने आईआईटी से पढ़ाई नहीं की है. उन्होंने किसी साधारण कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है. लेकिन आज वो तकनीक के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित कंपनी में से एक Microsoft में कार्यरत हैं. सोनाली साहू सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर (SDE-II) के पद पर हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. लिंक्डइन प्रोफाइल पर दी जानकारी के अनुसार, सोनाली साहू माइक्रोसॉफ्ट से पहले वे Walmart में SDE III रह चुकी हैं.
Sonali Sahu Education: कहां से हुई पढ़ाई-लिखाई?
सोनाली साहू ने वर्ष 2016 में वनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapith) वनस्थली विद्यापीठ से दाखिला लिया था. यहां से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने 2022 में बीआईटीएस पिलानी से एआई (Artificial Intelligence) में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. इस कोर्स ने उन्हें तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाने में काफी मदद की. ये कोर्स करने के बाद उन्होंने बैकएंड डेवलपमेंट में मजबूत पकड़ बना ली.
AI Skills: एआई ने की नौकरी पाने में मदद
पढ़ाई के बाद नौकरी का सफर शुरू हुआ. इंटर्नशिप के बाद उन्होंने Walmart में अपनी पहली नौकरी की, जहां फॉर्म-बिल्डिंग प्लेटफॉर्म और एपीआई परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में योगदान दिया. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी हासिल की. सोनाली साहू बताती हैं कि एआई स्किल्स ने उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी पाने में बहुत मदद की.
यह भी पढ़ें- IIT-IIM की डिग्री नहीं फिर भी तय किया Amazon तक का सफर, हर महीने होती है लाखों में कमाई
यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti के बेटे ने क्यों मारा हथौड़ा? वजह के पीछे छिपा है Success Mantra
Source link