
AI बन रहा नया IT बूम, लाखों की सैलरी के साथ शुरू करें करियर
Best AI Course: आज के समय में एआई सबसे अच्छा और भविष्य में नौकरियों के अवसर बढ़ाने वाला कोर्स बन चुका है. जिस तरह 90 के दशक में IT सेक्टर ने नौकरियों और सैलरी का नया दौर शुरू किया था, उसी तरह अब AI नया IT बूम साबित हो रहा है. ऐसे में कंप्यूटर और तकनीक से जुडे़ लोग एआई का कोर्स कर रहे हैं और अपने स्किल्स को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आइए आज जानते हैं एआई संबंधित कुछ कोर्स, जिसे करने के बाद भविष्य में आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं.
AI in Demand: क्यों डिमांड में है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खासियत है इसकी ऑटोमेशन और स्मार्ट डिसीजन मेकिंग क्षमता. इसके कारण यह हेल्थकेयर, फाइनेंस, ई-कॉमर्स, एजुकेशन, ट्रांसपोर्ट हर सेक्टर में अपना जादू बिखेर चुका है. चैटबॉट्स से लेकर सेल्फ-ड्राइविंग कार्स, मेडिकल डायग्नोसिस से लेकर स्टॉक मार्केट एनालिसिस तक, अब हर जगह एआई का इस्तेमाल लिया जा रहा है. इसी कारण एआई की डिमांड बढ़ रही है.
Best AI Course: एआई से जुडे़ कुछ कोर्स
अगर आप AI में करियर बनाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ कोर्स बताने जा रहे हैं.
- B.Tech in Artificial Intelligence – 4 साल का कोर्स, 12वीं PCM के बाद
- B.Sc in AI & Data Science- 3 साल का कोर्स, साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए
- M.Tech / M.Sc in AI – ग्रेजुएशन के बाद स्पेशलाइजेशन
कहां से करें कोर्स?
इन एआई कोर्स को करने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इन कोर्स को आप Coursera, edX, Udemy, IIT और IISc जैसे प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं. कई जगहों पर तो कुछ-कुछ एआई कोर्स फ्री भी हैं.
इन स्किल्स की होगी जरूरत
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज – Python, R, Java
- मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग
- डेटा एनालिटिक्स और बिग डेटा
- न्यूरल नेटवर्क और NLP (Natural Language Processing)
AI Career Options And Salary: करियर ऑप्शन और सैलरी
- Machine Learning Engineer- ₹8-15 लाख/वर्ष
- Data Scientist – ₹10-20 लाख/वर्ष
- AI Research Scientist – ₹12-25 लाख/वर्ष
- AI Product Manager – ₹15-30 लाख/वर्ष
यह भी पढ़ें- Top Law College: भारत के टॉप लॉ कॉलेज, यहां से LLB की डिग्री, नौकरी की गारंटी
यह भी पढ़ें- बहन को गिफ्ट करें AI Certificate कोर्स, जीवन भर कहेगी Thank You भैया
Source link