
BTech CS या ECE छोड़िए, 2026 में Robotics Engineering ब्रांच होगी सुपरहिट

Top BTech Branch Robotics Engineering: ऐसे तो आप जब भी 12वीं के बाद किसी बच्चे से पूछेंगे कि क्या बनना है तो वो डॉक्टर या इंजीनियर बताएंगे. इंजीनियर में भी ECE या CSE, रटे-रटाए तोते की तरह, यही कुछ ब्रांच हैं जो लोगों के दिमाग में हैं. लेकिन इनसे अलग Robotics Engineering भी एक ब्रांच है. ये ब्रांच गेम चेंजर (Top BTech Branch) बन सकता है. आइए, डिटेल में इस बीटेक ब्रांच के बारे में जानते हैं.
इंडस्ट्री ट्रेंड, नई टेक्नोलॉजी और ग्लोबल जॉब मार्केट के अनुसार, बीटेक ब्रांच का ट्रेंड भी समय-समय पर बदलता रहता है. ये तो नहीं कहा जा सकता कि Robotics Engineering का ट्रेंड है. लेकिन ये ब्रांच एक उभरता हुआ ब्रांच है. रोबोट्स और एआई के इस दौर में इस ब्रांच में और भी ग्रोथ होने वाला है.
Top BTech Branch: क्यों Robotics बन रही है Future की ब्रांच?
आज दुनिया Automation और Smart Machines की तरफ बढ़ रही है. फैक्ट्री से लेकर हॉस्पिटल, डिफेंस से लेकर स्पेस मिशन तक, हर जगह रोबोट्स और ऑटोमेशन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. कंपनियों को अब ऐसे इंजीनियर चाहिए जो सिर्फ कोडिंग नहीं, बल्कि मशीन, सेंसर, AI और कंट्रोल सिस्टम को एक साथ समझते हों. यही काम Robotics Engineers करते हैं.
Robotics Engineering Career Options: किन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा डिमांड?
Robotics Engineering का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका उपयोग कई सेक्टर्स में है –
- मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्री 4.0
- डिफेंस और ड्रोन टेक्नोलॉजी
- स्पेस रिसर्च और सैटेलाइट मिशन
- हेल्थकेयर और मेडिकल रोबोट्स
- ऑटोमोबाइल और EV सेक्टर
Robotics Engineering Salary: सैलरी और करियर ग्रोथ कैसी है?
Robotics से जुड़े प्रोफेशनल्स को शुरुआत में ही 6 से 15 लाख प्रति का पैकेज मिल सकता है. यह सालाना पैकेज है. एक्सपीरियंस के अनुसार, सैलरी और रोल दोनों अपग्रेड होते हैं. Robotics Architect, Automation Lead, AI-Robotics Engineer जैसे हाई-प्रोफाइल जॉब्स मिलते हैं.
Robotics Engineering Course: कहां से कर सकते हैं ये कोर्स?
IIT Delhi
IIT Kanpur
IIT Hyderabad
IIT Bombay
IISc Bangalore
VIT (Vellore)
SRMIST, Manipal Institute of Technology
और कुछ NITs
यह भी पढ़ें- BTech CS के बाद अब Cyber Security ब्रांच का बढ़ेगा क्रेज, मिल रहा है High Salary का पैकेज
The post BTech CS या ECE छोड़िए, 2026 में Robotics Engineering ब्रांच होगी सुपरहिट appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



