
कंप्यूटर साइंस हो रहा डाउन, 2026 में छा जाएगा ये BTech ब्रांच, IT सेक्टर में बढ़ी डिमांड
Best BTech Branch: पिछले कुछ सालों से BTech Computer Science सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं. 2026 तक आते आते BTech IT यानी Information Technology ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में मानी जा रही है. IT सेक्टर में हो रहे बदलाव और नई टेक्नोलॉजी की वजह से कंपनियां अब BTech IT स्टूडेंट्स को ज्यादा तवज्जो दे रही हैं. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में कंप्यूटर साइंस की तुलना में IT ब्रांच ज्यादा मौके देगी.
कंप्यूटर साइंस में बीते कुछ सालों में स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. लगभग हर कॉलेज में CS सीट्स भर चुकी हैं. इसका असर यह हुआ है कि जॉब मार्केट में कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स की संख्या जरूरत से ज्यादा हो गई है. वहीं दूसरी तरफ कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स चाहिए जो नेटवर्किंग, डेटा मैनेजमेंट, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड सिस्टम को अच्छे से समझते हों. यही वजह है कि अब फोकस धीरे धीरे BTech IT की तरफ शिफ्ट हो रहा है.
Best BTech Branch: 2026 में क्यों छाएगी BTech IT
2026 तक डिजिटल इंडिया, AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे सेक्टर और तेजी से बढ़ने वाले हैं. इन सभी फील्ड्स में BTech IT स्टूडेंट्स की सीधी जरूरत पड़ती है. IT ब्रांच का सिलेबस ज्यादा प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री ओरिएंटेड माना जाता है. इसमें स्टूडेंट्स को रियल वर्ल्ड सिस्टम, सर्वर, नेटवर्क और सिक्योरिटी से जुड़ी नॉलेज मिलती है. यही वजह है कि आने वाले समय में IT ब्रांच का क्रेज तेजी से बढ़ने वाला है.
BTech IT करने के बाद जॉब
BTech IT करने के बाद जॉब के ऑप्शन काफी ज्यादा हैं. IT सेक्टर में Network Engineer, System Analyst, Cyber Security Expert, Cloud Engineer, Data Analyst और IT Consultant जैसे रोल्स मिलते हैं. फ्रेशर्स को भी 4 से 7 लाख रुपये सालाना पैकेज आसानी से मिल रहा है. अगर स्किल्स अच्छे हों तो MNC कंपनियों में इससे ज्यादा सैलरी भी मिल सकती है. आने वाले समय में IT सेक्टर में एक्सपीरियंस के साथ सैलरी तेजी से बढ़ने की पूरी उम्मीद है.
VIT वेल्लोर
VIT वेल्लोर प्राइवेट कॉलेजों में IT प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. यहां BTech IT के छात्रों को Amazon, Paytm, Walmart, Cisco और Deloitte जैसी कंपनियों ने हायर किया है. फ्रेशर्स को 6 से 8 लाख रुपये सालाना का पैकेज आसानी से मिल जाता है. कुछ छात्रों को 40 लाख रुपये तक का हाई पैकेज भी मिला है.
IIT BHU वाराणसी
IIT BHU के BTech IT स्टूडेंट्स को हर साल टॉप IT कंपनियां हायर करती हैं. यहां से IT ब्रांच के छात्रों को Microsoft, Amazon, Adobe और Google जैसी कंपनियों से ऑफर मिल चुके हैं. हाल के प्लेसमेंट सीजन में IT ब्रांच का एवरेज पैकेज 20 लाख रुपये सालाना के आसपास रहा. कुछ छात्रों को इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें: IIT को छोड़ा पीछे! इस कॉलेज में 1.20 करोड़ का हाईएस्ट पैकेज, Amazon में मिली जॉब




