
जहानाबाद रोजगार मेला: 10वीं पास को नौकरी, सैलरी 19000 तक
Last Updated:
Jehanabad Rojgar Mela : जहानाबाद में 13 जनवरी को बिहार सरकार के युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में Blink Commerce Pvt Ltd कंपनी में 50 युवाओं की भर्ती की जाएगी. साथ ही उन्हें तगड़ी सैलरी भी मिलेगी.
जहानाबाद : बिहार में बेरोजगारी दर कम करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. अब यहां उद्योग धंधे लगाए जा रहे हैं. साथ ही सरकारी विभाग में रिक्त पदों को भरने का काम भी चल रहा है. और तो और सभी को रोजगार देने के लिए जिलों-जिलों में रोजगारा मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. ताकि कोई बेरोजगार युवा घर न बैठें. उसे रोजी रोटी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. इसी कड़ी में जहानाबाद में एक बार फिर से बंपर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि जहानाबाद में कई बार रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जहां सैंकड़ों युवाओं को नौकरी मिली हैं. ऐसे में एक बार फिर से 13 जनवरी को जहानाबाद में बंपर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जॉब की तलाश में भटक रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है. वो इस रोजगार मेला का हिस्सा बनकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही युवाओं को वेतन भी अच्छा खासा मिलेगा, जिससे आसानी से महीने का खर्च निकल सकता है.
जानें कितनी रहेगी सैलरी
जहानाबाद का यह रोजगार मेला बिहार सरकार के युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. Blink Commerce Pvt Ltd कंपनी से 50 रिक्तियां भरी जाएंगी. यह वैकेंसी पिकर और पैकर के लिए होगी. जहां शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए. वहीं, उम्र सीमा 18-35 साल निर्धारित है. इस तरह से वेतन की बात करें, तो हर महीने 14600 से 19000 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा एक महीना तक हॉस्टल, बस और कैंटिन की सुविधा भी दी जाएगी.
जानें कहां होगी नियुक्ति
बता दें कि कंपनी की ओर से जॉब का स्थान राजपुरा, अम्बाला, पंजाब और हैदराबाद निर्धारित है. अब ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को नौकरी की तलाश है. वो 13 जनवरी को जहानाबाद पहुंचे. साथ ही उम्मीदवारों का NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. यहां आयोजित रोजगार मेले की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. जॉब कैंप सुबह 10.30 से दोपहर 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थी सही डॉक्यूमेंट्स के साथ समय से आयोजन स्थल पहुंचकर नौकरी पाने का फायदा उठा सकते हैं.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें
Source link



