
Rohtas Flipkart job camp offers recruitment for 20 positions
Last Updated:
Flipkart Recruitment In Rohtas: रोहतास के युवाओं के लिए 9 जनवरी 2026 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में नौकरी का सुनहरा मौका है. Instakart Service Private Limited Flipkart द्वारा 20 पदों पर भर्ती का जॉब कैम्प आयोजित होगा. जानिए डिटेल्स.

रोहतासः नये साल में युवाओं के लिए खुशखबरी है. रोहतास जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है. जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में स्थायी रोजगार का अवसर देने के उद्देश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर दिनांक 9 जनवरी 2026 को विशेष जॉब कैम्प का आयोजन कर रहा है. यह कैम्प उन युवाओं के लिए है जो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और निजी क्षेत्र में अपनी योग्यता के अनुसार काम करना चाहते हैं.
इस जॉब कैम्प में Instakart Service Private Limited (Flipkart) के माध्यम से Delivery Boy और Wishmaster के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों की जॉब लोकेशन डेहरी, सासाराम, नासरीगंज, बिक्रमगंज और कैमूर क्षेत्र में होगी. अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए 9 जनवरी को समय पर पहुंचें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ चयन प्रक्रिया में भाग लें.
अभ्यर्थियों के पास ये कागजात जरूरी
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है. इसमें बॉयोडाटा, पते का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और बाइक शामिल हैं. सभी दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होना आवश्यक है.
मिलेगा इतना वेतन
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 12,000 से 20,000 रुपए तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा कंपनी द्वारा फ्यूल भत्ता, शिपमेंट डिलीवरी चार्ज और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. यह अवसर युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने में मदद करेगा.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
Source link



