
Jeevika Rozgar Mela in Jamui on 30 December 14 companies to offer jobs
Last Updated:
Job camp in Jamui: जीविका के द्वारा बताया गया है कि जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 30 दिसंबर को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. चयनित युवाओं को 12 हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन का प्रस्ताव दिया जाएगा. मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के युवा भाग ले सकते हैं.
यहां मिल रहा है नौकरी का सुनहरा मौकाजमुईः अगर आप पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो समझ लीजिए आपकी यह तलाश अब पूरी होने वाली है. आपको बिना कोई परीक्षा दिए और बिना ही किसी प्रतियोगिता के आपको अपने मनमाफिक नौकरी मिल सकती है. दरअसल जमुई जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक शानदार अवसर सामने आया है. जमुई जिले में जीविका के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिले के लक्ष्मीपुर में इस रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसे लेकर जीविका के द्वारा जानकारी दी गई है. जिला नियोजनालय के द्वारा यह बताया गया है कि लक्ष्मीपुर में 30 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में हिस्सा लेकर आप अपने मनमाफिक नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
जीविका के द्वारा बताया गया है कि जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 30 दिसंबर को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका, जमुई के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है. आयोजन के तहत युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार संबंधी मार्गदर्शन के साथ-साथ विभिन्न निजी और सरकारी संस्थाओं में चयन का मौका मिलेगा. मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के युवा भाग ले सकते हैं.
14 कंपनियां इस मेले में लेंगी हिस्सा
जानकारी देते हुए जीविका संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियां और संस्थान भाग ले रही हैं, जिनमें एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, एलआईसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर, जिला नियोजनालय (समुद्र पार नियोजन ब्यूरो), निर्मला जॉब, आमधान ई, एल.एन.जे. स्किल्स, पी.एन.जी. एच.आर. सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स, आरसेटी सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं. अलग-अलग कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी. जिसके अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा तय की गई है. अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास से लेकर स्नातक तक रखी गई है, जबकि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
12 हजार से 22 हजार रुपए तक की मिलेगी सैलरी
सुनीता कुमारी ने बताया कि चयनित युवाओं को 12 हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन का प्रस्ताव दिया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को चार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ मेले में उपस्थित होना अनिवार्य है. सुनीता कुमारी ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को न केवल रोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि करियर से जुड़े मार्गदर्शन, स्किल डेवलपमेंट और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा समय-समय पर ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया जाता रहा है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
Source link



