
Job camp in Pashchim Champaran on 15 December chance for 35 posts recruitment
Last Updated:
Job camp in Pashchim Champaran: जिले के उन सभी युवाओं के लिए खुशखबरी है. जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वो रोज़गार की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, जिला नियोजनालय पश्चिम चंपारण की तरफ से सोमवार 15 दिसंबर 2025 को नौतन प्रखंड अंतर्गत आने वाले जगदीशपुर स्थित (SDC) तारा कंप्यूटर सेंटर के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतीकात्मक तस्वीर पश्चिम चम्पारण: जले के उन सभी युवाओं के लिए खुशखबरी है, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वो रोज़गार की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, जिला नियोजनालय पश्चिम चंपारण की तरफ से सोमवार 15 दिसंबर 2025 को नौतन प्रखंड अंतर्गत आने वाले जगदीशपुर स्थित (SDC) तारा कंप्यूटर सेंटर के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसमें वो सभी इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्हें रोजगार की तलाश है. ध्यान रहे कि भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इसलिए जिन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वो इसे फटाफट कर लें.
15 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन
ज़िला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी बताती हैं कि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में 15 दिसंबर को भी एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम के 4.00 बजे तक तक रोजगार मेले में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
बकौल अधिकारी, रोजगार मेले में निजी नियोजक द्वारा विभिन्न पदों जैसे सिक्यूरिटी गार्ड, फायर मैन, सेक्रेटरी, सुपरवाईजर, गनमैन इत्यादि पर कार्य करने के इच्छुक कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बेहतर मानदेय प्रदान जाएगी.जहां तक बात कार्यक्षेत्र की है, तो चयनित अभ्यर्थियों को जॉब के लिए गुड़गांव भेजा जाएगा.
इन कागजातों को लाना है अनिवार्य
ध्यान रहे कि इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ रिज्यूम, बायोडाटा, मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह जरूरी रूप से लाना है. तय तारीख पर वो सभी कागजों के साथ सुबह 11 बजे नौतन प्रखंड अंतर्गत आने वाले जगदीशपुर स्थित (SDC) तारा कंप्यूटर सेंटर के प्रांगण में उपस्थित हो सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजनालय के नंबर 06254-295737 पर संपर्क कर सकते हैं.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
Source link



