
Bhojpur job camp on 6 December 50 posts salary 25 thousand
Last Updated:
Job Camp In Bhojpur: भोजपुर में 6 दिसम्बर को नियोजन कार्यालय में फ्लाईवाइड एविएशन अकादमी, पटना और कल्याण ज्वेलर्स आरा द्वारा 50 पदों पर जॉब कैंप आयोजित होगा. सैलरी 17 से 25 हजार तक मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार नियोजन कार्यालय पहुंच जाएं. यहां पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैप का आयोजन होगा.
भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को एक जॉब कैंप आयोजित होने जा रहा है, जिसमें फ्लाईवाइड एविएशन अकादमी, पटना द्वारा विभिन्न पदों पर 50 योग्य लोगों को नौकरी दी जाएगी. जिला नियोजनालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 6 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप लगाया जाएगा, जिसमें 12वीं पास से लेकर स्नातक तक पढ़ाई किए हुए अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. नौकरी पा सकते हैं.
6 दिसंबर को लगेगा कैंप, ये लाना अनिवार्य
25 हजार तक होगी सैलरी
नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि फ्लाईवाइड एविएशन अकादमी द्वारा एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, एयर होस्टेस और रिटेल के पदों पर चयन किया जाएगा. सैलरी 17 हजार से 25 हजार तक होगी. चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी. इस जॉब कैंप का उद्देश्य तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को सीधे कंपनियों से जोड़ना है, ताकि उन्हें पढ़ाई के तुरंत बाद रोजगार मिल सके.
50 सीटों पर होगी बहाली
इस कैंप में 12वीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे 6 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हों. साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और फोटो भी लाएं. इस कैंप में 17 से 26 वर्ष तक के पुरुष और महिला बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कल्याण ज्वेलर्स आरा कंपनी द्वारा 50 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास से लेकर स्नातक होना चाहिए.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
Source link



