
Mega job camp by SUBROS LIMITED TVS in Begusarai on 2 December
Last Updated:
Begusarai Job Camp: बेगूसराय जिला नियोजन विभाग से बताया गया कि 200 पदों पर 2 दिसंबर को साल का सबसे बड़ा रोजगार कैंप आयोजित होने जा रही है. बताया गया विभाग से कि कैंप में भाग लेने के लिए NCS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है. यह कैंप राजकीय आईटीआईआई कैंपस, IMC Building के सेमिनार हॉल पन्हास, बेगूसराय में बड़े जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
बेगूसराय: बिहार में चुनाव खत्म होते ही सरकारी महकमा सारे चुनावी मुद्दा को दूर करने में जुट गई है. इसी कड़ी में जिला नियोजन विभाग बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बताया जा रहा है कि साल के आखिरी महीने में साल का सबसे बड़ा जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा. इतना ही नहीं एक साथ निजी क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियां शामिल हो रही है. इन कंपनियों के द्वारा बेगूसराय के बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार की सौगात देने की कोशिश की जाएगी. विभाग से बताया गया जिला नियोजनालय बेगूसराय की ओर से 02 दिसंबर 2025 को राजकीय आईटीआईआई कैंपस, IMC Building के सेमिनार हॉल पन्हास, बेगूसराय में बड़े जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 से बताया इस कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी SUBROS LIMITED और TVS TRAINING & SERVICES हिस्सा लेने जा रही हैं. दोनों कंपनियों में बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती की जाएगी. इस मेगा जॉब कैंप में Diploma Trainee, Apprentice Operator, Factory Worker, Assembly Technician (On-the-Job Trainee) जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्यताओं में 10वीं, 12वीं, ITI, Diploma, B.Tech (Mechanical, EEE, ECE), BA, BBA, B.Sc, B.Com शामिल हैं. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है. कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को ₹17,000 से ₹22,000 प्रति माह वेतन के साथ परिवहन, बोनस, कैंटीन और बस जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. कुल 200 पदों पर भर्ती होगी और जॉब लोकेशन चेन्नई और बेंगलुरु निर्धारित की गई है.
जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कराना होगा. उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा के साथ 02 दिसंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे राजकीय आईटीआई आई0 कैंपस के IMC Building में उपस्थित होना होगा. चयन प्रक्रिया मौके पर ही कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी.साथ ही अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो लाना आवश्यक होगा. जिला नियोजनालय ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की है. यह कैंप बिहार के युवाओं को बड़े औद्योगिक शहरों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Source link



