
BSc Forensic Science करने के 5 बड़े फायदे, शानदार करियर के साथ मोटी कमाई
BSc Forensic Science: अगर आप साइंस बैकग्राउंड से हैं और क्राइम इन्वेस्टिगेशन, लैब रिसर्च या DNA एनालिसिस जैसे काम में दिलचस्पी रखते हैं तो BSc फॉरेंसिक साइंस आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह कोर्स न सिर्फ अलग तरह का करियर देता है बल्कि कमाई भी अच्छी-खासी होती है. आजकल क्राइम टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के कारण इस फील्ड में एक्सपर्ट्स की मांग काफी बढ़ चुकी है. चलिए जानते हैं BSc Forensic Science करने के 5 बड़े फायदे जो इसे एक मजबूत और हाई पैकेज वाला करियर बनाते हैं.
BSc Forensic Science: हाई डिमांड और बेहतर जॉब सिक्योरिटी
जैसे-जैसे क्राइम के तरीके डिजिटल और टेक्निकल होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की जरूरत बढ़ रही है. पुलिस, CBI, FSL लैब, साइबर क्राइम यूनिट जैसे विभागों में हर साल बड़ी संख्या में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भर्ती होती है. इस वजह से इस फील्ड में जॉब सिक्योरिटी काफी मजबूत होती है. एक बार अनुभव मिल जाने पर करियर बहुत लंबा चलता है.
मोटी कमाई
फॉरेंसिक साइंस ग्रेजुएट की शुरुआती सैलरी 4 से 7 लाख सालाना तक पहुंच जाती है. अगर आप DNA एनालिसिस, Toxicology या साइबर फॉरेंसिक्स जैसे किसी स्पेशल ब्रांच में मास्टरी कर लेते हैं तो पैकेज सीधे 10 से 15 लाख सालाना तक पहुंच सकता है. सरकारी जॉब में भी ग्रेड पे के साथ सैलरी अच्छी और स्थिर होती है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, कमाई और भी बढ़ जाती है.
रूटीन वाला काम नहीं
अगर आप रोज एक जैसा रूटीन वाला काम नहीं चाहते तो यह फील्ड आपको कभी बोर नहीं होने देगा. यहां हर केस अलग होता है. कभी DNA सैंपल चेक करना, कभी फ्रिंगरप्रिंट मिलाना, कभी डिजिटल डिवाइस की जांच. काम में थ्रिल भी है और सीखने का मौका भी. इस वजह से लोग इस फील्ड में लंबे समय तक दिलचस्पी बनाए रखते हैं.
सरकारी और प्राइवेट दोनों में करियर
फॉरेंसिक साइंस में सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी ढेरों मौके हैं. प्राइवेट लैब्स, मेडिकल कंपनियां, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंश्योरेंस कंपनियां, साइबर सिक्योरिटी फर्म और लीगल कंसल्टेंसी में भी फॉरेंसिक एक्सपर्ट की काफी मांग है. फॉरेन्सिक साइंस करने के बाद विदेश में भी नौकरी के मौके आसानी से मिल जाते हैं.
जिम्मेदारी वाला करियर
फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीधे तौर पर अपराधों की जांच में मदद करते हैं. आपके द्वारा दिया गया एक एविडेंस किसी को इंसाफ दिला सकता है. इस वजह से समाज में इस प्रोफेशन की इज्जत काफी होती है. यह करियर सिर्फ पैसे ही नहीं देता बल्कि एक जिम्मेदार प्रोफेशनल बनने का मौका भी देता है.
यह भी पढ़ें: जामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, 5000 रुपये में 3 महीने की Online Class
नोट: यह आर्टिकल करियर ग्रोथ और करियर गाइड के लिए तैयार की गई है. इसमें बताए गए फायदों के अलावा भी BSc Forensic Science के कई फायदे हो सकते हैं.




