
BTech के ये 5 टॉप ब्रांच हमेशा रहती हैं डिमांड में, करियर रहेगा सिक्योर
Best BTech Branch: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के इस दौर में इंजीनियरिंग एक ऐसा फील्ड है, जिसकी डिमांड साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. इस फील्ड में न सिर्फ ग्रोथ वाला करियर है बल्कि अच्छी पैकेज वाली सैलरी (High Package Salary) भी है. इंजीनियरिंग के ऐसे कई ब्रांच हैं जो काफी डिमांड में रहते हैं. आइए जानते हैं वो टॉप 5 बीटेक ब्रांच जिनकी डिमांड (Top BTech Branch) कभी कम नहीं होती है.
Best BTech Branch CSE: कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
बढ़ते तकनीक के साथ कंप्यूटर साइंस की काफी डिमांड है. सॉफ्टवेयर, ऐप डेवलपमेंट, और डेटा एनालिटिक्स जैसे विभिन्न फील्ड में हाई सैलरी (High Salary) वाली नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी टॉप कंपनियां CS के एक्सपर्ट को करोड़ों का पैकेज ऑफर करते हैं.
Best BTech Branch ECE: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग भी काफी अच्छा बीटेक का ब्रांच है और हमेशा डिमांड में रहने वाला करियर ऑप्शन (Best Career Option) है. 5G, IoT और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में स्कोप तेजी से बढ़ रहा है.
AI Course: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
AI, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग बीटेक में भी नौकरी के ऑप्शन बढ़ रहे हैं. इस ब्रांच का फ्यूचर में भी डिमांड काफी बढ़ने वाला है. इस फील्ड में करोड़ों का पैकेज मिल सकता है.
Best BTech Branch: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग का सबसे पुराना और प्रासंगिक ब्रांच माना जाता है. ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी सेक्टर में हाई डिमांड के साथ इस करियर में ग्रोथ हो रहा है.
Best BTech Branch: सिविल इंजीनियरिंग
इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर में लगातार अवसर बढ़ रहे हैं और इसी के साथ सिविल इंजीनियरिंग के करियर में भी नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं. सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के साथ सबसे दिलचस्प बात ये है कि सरकारी (Sarkari) और निजी दोनों सेक्टर में ही इनकी काफी डिमांड होती है. समय-समय पर सरकारी विभाग में वैकेंसी निकली रहती है. शुरुआत में पैकेज कम का रहता है लेकिन अनुभव और प्रमोशन के साथ सिविल इंजीनियर्स की सैलरी भी लाखों में हो जाती है.
यह भी पढ़ें- देश की सेवा के लिए हो जाएं तैयार, इंडियन एयर फोर्स में निकली वैकेंसी, कल से करें Apply




