
कंप्यूटर साइंस नहीं, ये ब्रांच बन रहा है छात्रों की पहली पसंद, 25 लाख से ज्यादा होगी Salary
Best BTech Branch AI And Machine Learning: आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) सबसे तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में से एक हैं. यही वजह है कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स अब नॉर्मल बीटेक को छोड़कर एआई और मशीन लर्निंग से बीटेक के प्रति रुझान दिखा रहे हैं. एआई और मशीन लर्निंग से बीटेक करने पर न सिर्फ नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलेंगे बल्कि हाई सैलरी (High Salary BTech Branch) भी मिलती है. साथ ही इस फील्ड में रिसर्च और इनोवेशन पर ध्यान दिया जाता है.
जैसे जैसे कंपनियां एआई और मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं, वैसे-वैसे ही एआई प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस क्षेत्र में स्किल वाले प्रोफेशनल की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है.
Best BTech Branch Career Options and Salary: बेहतर करियर ऑप्शन और सैलरी
टेक्नोलॉजी के विकास के साथ ही एआई और मशीन लर्निंग से बीटेक कोर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. साथ ही सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है. अनुभव या IIT की डिग्री होने पर कैंडिडेट्स की सैलरी 25-39 लाख या उससे अधिक सैलरी हो सकती है. वहीं आमतौर पर फ्रेशर्स की सैलरी 8-20 लाख रुपये सालाना होती है.
BTech AI & Data Science Career Options: करियर ऑप्शन
- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
- एआई इंजीनियर (AI Engineer)
- मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
- डेटा एनालिस्ट (Data Analyst)
- बिजनेस इंटेलीजेंस एनालिस्ट (Business Intelligence Analyst)
- रिसर्च साइंटिस्ट (Research Scientist)
IIT For AI and Machine Learning BTech: किन आईआईटी कॉलेज से करें एआई में बीटेक
- IIT रुड़की
- IIT मद्रास
- IIT खड़गपुर
- IIT गुवाहाटी
Best BTech Branch in Demand: एआई और मशीन लर्निंग से बीटेक की क्यों बढ़ रही है डिमांड?
तेजी से बढ़ती मांग
एआई और एमएल टेक्नोलॉजी को अपनाने वाली कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे विशेषज्ञों की डिमांड हाई है.
हाई सैलरी वाला करियर
इस क्षेत्र की नौकरियां टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली मानी जाती हैं.
करियर ओरिएंटेड फील्ड
आने वाले दशकों में एआई हर इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बनने वाला है, जिससे यह करियर लंबे समय तक डिमांड में रहने वाला है और साथ ही इसमें काफी ग्रोथ देखा जाएगा.
करियर ऑप्शन
ग्रेजुएशन के बाद एआई इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, एमएल इंजीनियर या रिसर्चर जैसे रोल्स मिल सकते हैं. इस फील्ड में युवाओं को कई सारे करियर ऑप्शन मिल सकते हैं. एआई एक्सपर्ट की डिमांड भारत ही नहीं, विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है, जिससे ग्लोबल करियर की संभावनाएं खुलती हैं.
इनोवेशन और रिसर्च के अवसर
एआई में नए प्रोजेक्ट्स जैसे सेल्फ-ड्राइविंग कार, हेल्थकेयर एनालिटिक्स या स्मार्ट सिस्टम पर काम करने का मौका मिलता है.
यह भी पढ़ें- Best BTech Branch: कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस? जानिए किसमें है बेहतर करियर स्कोप




