
कैसे बनते हैं डेटाबेस इंजीनियर, Google Microsoft में भी डिमांड
Database Engineer: डिजिटल जमाने में हर कंपनी का सबसे बड़ा खजाना होता है उसका डेटा. चाहे वो बैंक हो, अस्पताल हो या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, सबको अपने डेटा को सुरक्षित रखने और सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए डेटाबेस इंजीनियर (Database Engineer) की जरूरत होती है. यही वजह है कि Google, Microsoft, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों में भी डेटाबेस इंजीनियर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
Database Engineer Works: डेटाबेस इंजीनियर का काम
डेटाबेस इंजीनियर (Database Engineer) वो प्रोफेशनल होता है जो किसी कंपनी के डेटा को संभालने, सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से उपलब्ध कराने का काम करता है. आसान भाषा में कहें तो वो ग्राहकों का रिकॉर्ड हो, ट्रांजैक्शन की डिटेल्स हों या कंपनी की रिपोर्ट सब कुछ डेटाबेस इंजीनियर के सिस्टम से होकर गुजरता है. ऐसे में कंपनी की “डेटा मशीन” को चलाने वाला इंजीनियर ही होता है डेटाबेस इंजीनियर.
कैसे बनते हैं डेटाबेस इंजीनियर
अगर आप डेटाबेस इंजीनियर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले 12वीं में मैथ्स और कंप्यूटर सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई करें. इसके बाद BTech, BCA या BSc (Computer Science) जैसे कोर्स करें. इन कोर्सों में आपको कंप्यूटर सिस्टम, प्रोग्रामिंग और डेटाबेस मैनेजमेंट की गहराई से जानकारी दी जाती है.
इसके अलावा SQL, MySQL, Oracle, PostgreSQL जैसे डेटाबेस सॉफ्टवेयर सीखना जरूरी है. आज के समय में Python, Java और C++ की समझ भी आपको बाकी लोगों से आगे ले जा सकती है. आईटी सेक्टर में डेटाबेस इंजीनियर या डेटा साइंटिस्ट की हायरिंग अच्छे पैकेज पर होती है.
LinkedIn पर हायरिंग अलर्ट

जरूरी स्किल्स
डेटाबेस इंजीनियर (Database Engineer) बनने के लिए केवल डिग्री काफी नहीं है. इसके लिए आपको कुछ खास स्किल्स की भी जरूरत होती है जैसे-
- डेटा एनालिसिस और लॉजिकल थिंकिंग
- क्लाउड प्लेटफॉर्म (AWS, Azure, Google Cloud) की जानकारी
- साइबर सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम की समझ
- टीमवर्क और प्रॉब्लम सॉल्विंग एप्रोच
सैलरी और करियर ग्रोथ
फ्रेशर Database Engineer को शुरुआत में 5 से 8 लाख रुपये सालाना तक की सैलरी मिल सकती है. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, सैलरी 15 से 25 लाख रुपये सालाना तक जा सकती है. अगर आप किसी बड़ी कंपनी जैसे Google, Microsoft, Amazon या Infosys में पहुंच जाते हैं, तो आपकी इनकम और ग्रोथ दोनों ही आसमान छू सकती हैं.
यह भी पढ़ें: आईटी और Engineers के लिए शानदार मौका, SEBI ने निकाली 110 पदों पर भर्ती
डेटाबेस इंजीनियर का काम क्या होता है?
Database Engineer का काम किसी कंपनी या संगठन के डेटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करना, उसे व्यवस्थित रखना और जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराना होता है. वह डेटाबेस सिस्टम को डिजाइन, अपडेट और मेंटेन करता है ताकि डेटा हमेशा सुरक्षित और आसानी से एक्सेस किया जा सके.
डेटाबेस के 4 प्रकार क्या हैं?
डेटाबेस के चार मुख्य प्रकार होते हैं- रिलेशनल डेटाबेस (जैसे MySQL, Oracle), नॉन-रिलेशनल या NoSQL डेटाबेस (जैसे MongoDB), डिस्ट्रीब्यूटेड डेटाबेस और क्लाउड डेटाबेस. इनका इस्तेमाल डेटा के प्रकार और जरूरत के हिसाब से किया जाता है ताकि स्टोरेज और प्रोसेसिंग आसान हो सके.
डेटाबेस क्या है, समझाइए?
डेटाबेस एक ऐसी जगह होती है जहां डेटा को व्यवस्थित तरीके से स्टोर किया जाता है ताकि उसे आसानी से खोजा, बदला या इस्तेमाल किया जा सके. इसमें टेक्स्ट, नंबर, इमेज या किसी भी तरह की जानकारी रखी जा सकती है. इसका इस्तेमाल बैंक, स्कूल, कंपनी और वेबसाइट्स में होता है.
Source link




