
तेजी से बढ़ रहे हैं ये 7 ऑफ-बीट कोर्स, कम खर्च में करें मोटी कमाई
Top Off Beat Course: अगर आपको भी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, तो उन कोर्स को चुनो जिसमें कंपटीशन कम हो और कमाई ज्यादा हो. ऐसे ही 7 तगड़े कोर्स (Top Off Beat Course) के बारे में यहां बता रहे हैं. इन कोर्स को करने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. आइए ऐसे कोर्स को बारे में जानते हैं.
Top Off Beat Course: 7 ऑफ बीट कोर्स
ऑफ बीट कोर्स वो कोर्स होते हैं जो पारंपरिक पढ़ाई जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग या कॉमर्स से अलग होते हैं. यानी ये ऐसे कोर्स हैं जो थोड़ा “हटके” हैं और नई तरह के करियर बनाने में मदद करते हैं. इन कोर्सों का मकसद सिर्फ डिग्री लेना नहीं होता, बल्कि आपकी क्रिएटिविटी, इंटरेस्ट और स्किल्स को करियर में बदलना होता है.
ग्राफिक डिजाइनिंग
अगर आपको ड्रॉइंग, रंग और क्रिएटिविटी पसंद है, तो ये कोर्स आपके लिए परफेक्ट है. यहां आप सीखते हैं कि कैसे किसी आइडिया को विजुअल फॉर्म में बदलना है. कंपनियों, मीडिया हाउस और ब्रांड्स में इसकी खूब डिमांड है.
फिल्ममेकिंग और सिनेमैटोग्राफी
बॉलीवुड में काम करने का सपना है? तो फिल्ममेकिंग का कोर्स करिए. इसमें कैमरा ऑपरेशन, एडिटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और डाइरेक्शन जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. ओटीटी और डिजिटल मीडिया के दौर में इसकी वैल्यू तेजी से बढ़ी है.
ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
जिन्हें घूमना पसंद है, उनके लिए ये कोर्स एकदम ड्रीम जॉब जैसा है. इसमें ट्रैवल एजेंसी, एयरलाइन या होटल मैनेजमेंट में करियर बन सकता है. विदेशों में भी इसकी काफी वैल्यू है.
बेकिंग और क्यूलिनरी आर्ट्स
कुकिंग अगर आपका पैशन है, तो इससे बढ़िया कुछ नहीं. प्रोफेशनल शेफ, बेकरी ओनर या फूड ब्लॉगर बनकर लाखों कमा सकते हैं. अब तो कई नामी इंस्टीट्यूट फूड आर्ट्स और क्यूलिनरी मैनेजमेंट में डिग्री कोर्स भी दे रहे हैं.
डिजिटल मार्केटिंग
आज के ऑनलाइन जमाने में डिजिटल मार्केटिंग सबसे हॉट कोर्स बन गया है. इसमें SEO, सोशल मीडिया, कंटेंट राइटिंग, ईमेल मार्केटिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. कंपनियों को ऐसे लोगों की बहुत जरूरत होती है.
साइकोलॉजी
लोगों को समझने का शौक है? तो मनोविज्ञान यानी साइकोलॉजी पढ़िए. आप काउंसलर, थेरेपिस्ट या कॉर्पोरेट ट्रेनर बन सकते हैं. आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर बढ़ती जागरूकता के कारण इसकी डिमांड बहुत बढ़ी है.
वॉयसओवर और डबिंग आर्टिस्ट
अगर आपकी आवाज में जादू है, तो फिल्मों, विज्ञापनों और वेब सीरीज में वॉयसओवर का करियर बन सकता है. ये क्रिएटिव और मजेदार फील्ड है, जहां पैसे और पहचान दोनों मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: BEd वाले PRT टीचर भर्ती से बाहर, जानें TGT PGT के लिए क्या है नियम
भविष्य में किस कोर्स की ज्यादा डिमांड है?
भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग, और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े कोर्स की मांग सबसे ज्यादा रहने वाली है. ये ऐसे फील्ड हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ लगातार बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में लाखों जॉब देंगे.
भारत में नंबर 1 नौकरी कौन सी है?
भारत में सबसे ज्यादा सम्मान और स्थिरता वाली नौकरी सिविल सर्विसेज यानी IAS, IPS, और IFS मानी जाती है. इसके अलावा सरकारी नौकरी, डॉक्टर, इंजीनियर, और सॉफ्टवेयर डेवलपर जैसी नौकरियां भी बेहद लोकप्रिय और अच्छी सैलरी वाली हैं.
घर बैठे कौन सा कोर्स करना चाहिए?
घर बैठे ऑनलाइन कोर्स करना अब बहुत आसान हो गया है. आप डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग या डेटा एनालिटिक्स जैसे कोर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं. इनसे आप घर से ही फ्रीलांस या पार्ट-टाइम काम शुरू कर सकते हैं.
1 साल का कौन सा मेडिकल कोर्स है?
एक साल के मेडिकल कोर्स में लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, मेडिकल असिस्टेंट, फिजियोथेरेपी असिस्टेंट और डिप्लोमा इन नर्सिंग जैसे कोर्स शामिल हैं. ये कोर्स छोटे होते हैं लेकिन अस्पतालों, क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में तुरंत नौकरी के मौके देते हैं.
जल्दी नौकरी पाने के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
अगर आप जल्दी नौकरी चाहते हैं तो शॉर्ट-टर्म कोर्स जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डेटा एंट्री, कंप्यूटर हार्डवेयर या टैली जैसे कोर्स बहुत काम के हैं. ये कोर्स 3 से 6 महीने में पूरे हो जाते हैं और तुरंत जॉब के मौके मिल जाते हैं.
Source link




