
स्मार्ट काम, हाई सैलरी, सिस्टम एनालिस्ट बनकर करें मोटी कमाई, करें ये कोर्स
How to Become System Analyst: अगर आप कंप्यूटर के दीवाने हैं, डेटा देखकर डरते नहीं और लॉजिक आपकी नसों में बहता है, तो सिस्टम एनालिस्ट बनना आपके लिए परफेक्ट करियर है. ये वो लोग होते हैं जो कंपनी के सिस्टम को समझते हैं. आइए समझते हैं कि सिस्टम एनालिस्ट बनने के लिए कौन से कोर्स कर सकते हैं और इसके लिए जॉब ऑप्शन क्या हैं.
System Analyst Work Profile: सिस्टम एनालिस्ट क्या करता है?
सिस्टम एनालिस्ट किसी कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर को समझकर उसे अपग्रेड करने में मदद करता है. इसका काम सिर्फ कोडिंग करना नहीं बल्कि बिजनेस की जरूरतों के हिसाब से टेक सॉल्यूशन तैयार करना भी होता है. ये आईटी टीम और बिजनेस टीम के बीच पुल का काम करता है.
System Analyst Top Course: कौन से कोर्स हैं बेस्ट?
अगर आप सिस्टम एनालिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले 12वीं में साइंस स्ट्रीम लें. इसके बाद बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस या बीटेक इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं. पढ़ाई के दौरान डेटा एनालिसिस, डेटाबेस मैनेजमेंट और प्रोग्रामिंग की जानकारी जरूर लें. एमसीए या एमबीए इन आईटी से आपकी वैल्यू और बढ़ जाती है.
System Analyst Skills: जरूरी स्किल्स
- प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी
- डेटा और सिस्टम की समझ
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- बेसिक प्रोग्रामिंग नॉलेज (Python, SQL, Java)
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल
सैलरी और ग्रोथ
सिस्टम एनालिस्ट की शुरुआती सैलरी 5 से 8 लाख रुपये सालाना तक होती है. एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ये 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा तक पहुंच सकती है. बैंकिंग, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स और आईटी कंपनियों में इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.
आईटी की दुनिया बढ़ रही है और डेटा हर जगह फैल रहा है. ऐसे में सिस्टम एनालिस्ट की डिमांड आने वाले सालों में आसमान छूने वाली है. अगर आप टेक्नोलॉजी को समझते हैं और बिजनेस की सोच रखते हैं, तो ये जॉब आपको टॉप लेवल तक पहुंचा सकती है.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें ये कंप्यूटर कोर्स, कम फीस में पाएं हाई सैलरी
सिस्टम एनालिस्ट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई जरूरी है?
बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस या बीटेक आईटी की डिग्री से शुरुआत करें. एमसीए या एमबीए इन आईटी करने पर करियर और मजबूत बनता है.
क्या सिस्टम एनालिस्ट को कोडिंग करनी पड़ती है?
थोड़ी बहुत हां. पर ये डेवलपर की तरह कोडिंग नहीं करता, बल्कि सिस्टम की डिजाइनिंग और एनालिसिस पर फोकस करता है.
भारत में सिस्टम एनालिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
शुरुआत में 5–8 लाख रुपये सालाना और एक्सपीरियंस के बाद 20 लाख रुपये या उससे ज्यादा तक पहुंच सकती है.
क्या फ्रेशर सिस्टम एनालिस्ट बन सकता है?
हां, अगर आपके पास सही स्किल्स और बेसिक कोडिंग नॉलेज है तो फ्रेशर भी शुरुआत कर सकता है.
सिस्टम एनालिस्ट की डिमांड कहां ज्यादा है?
दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे टेक सिटी में सिस्टम एनालिस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड है.
Source link




