
मोटी कमाई के लिए बनें क्रिमिनोलॉजिस्ट, इन टॉप कॉलेज से करें कोर्स
Best Career options: आज के समय क्राइम दुनिया में बढ़ रहा है. ऐसे में बढ़ते क्राइम से डील करने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है. क्या आप जानते हैं कि इसके लिए भी पढ़ाई होती है और इसे क्रिमिनोलॉजी कहते हैं. 12वीं के बाद इस फील्ड में करियर (Best Career Option) बनाया जा सकता है.
What is Criminologist: क्या करते हैं क्रिमिनोलॉजिस्ट?
क्राइम इन्वेस्टिगेशन और क्राइम सुरक्षा के काम में जो लोग एक्सपर्ट होते हैं उन्हें क्रिमिनोलॉजिस्ट (Criminologist) कहा जाता है. इनका काम होता है क्राइम से जुड़ी जटिल गुत्थियों को सुलझाना. ये किसी क्रीमिनल के मानसिकता और उसके क्राइम होने के पीछे के समाजिक दबाव को समझने की कोशिश करते हैं.
Criminology Course & Eligibility: कोर्स और पात्रता
क्रिमिनोलॉजी में करियर शुरू करने के लिए आप बीए या बीएससी इन क्रिमिनोलॉजी जैसे ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. यह तीन साल का कोर्स है. इस कोर्स के लिए 12वीं में आर्ट्स या साइंस सब्जेक्ट से पास होना जरूरी है. वहीं बीए या बीएससी इन क्रिमिनोलॉजी करने के बाद कैंडिडेट्स MA/MSc या पीएचडी तक कर सकते हैं. इसके अलावा कई संस्थान में डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाता है.
Top Courses in Criminology: प्रमुख कोर्स
- एमए / एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी
- पीजी इन फॉरेंसिक पैथोलॉजी
- डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी
- सर्टिफिकेट कोर्स इन क्रिमिनोलॉजी
- एमफिल या पीएचडी इन फॉरेंसिक साइंस
Criminologist Skills: जरूरी स्किल्स
- कानून की समझ
- विश्लेषणात्मक सोच
- खोजी स्वभाव
- धैर्य की जरूरत है
- मेहनती
- साहसी
Career Scope: करियर के अवसर
क्रिमिनोलॉजिस्ट को सरकारी और निजी संस्थानों, एनजीओ, रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, सिक्योरिटी एजेंसियों और डिटेक्टिव संगठनों में नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं. इस क्षेत्र में सीबीआई, आईबी, पुलिस विभाग, न्यायिक एजेंसियों, सेना और रिसर्च एनालिसिस विंग (RAW) जैसे संस्थानों में नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं.
Criminologist Salary: क्या होती है क्रीमिनोलॉजिस्ट की सैलरी?
करियर की शुरुआत में एक क्रिमिनोलॉजिस्ट हर महीने 35 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकता है. दो-तीन साल के अनुभव के बाद 50 से 70 हजार रुपये मिल जाते हैं. इसके अलावा, फ्रीलांसर के तौर पर वह केस के अनुसार अपनी फीस तय करता है. विदेशों में इस काम के लिए काफी बेहतर सैलरी पैकेज मिलता है.
Top Colleges for Criminology: देखें टॉप कॉलेज
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस, नई दिल्ली
- लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, यूपी
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, यूपी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, यूपी
- पटना यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
- यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, चेन्नई
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, तिरुवनंतपुरम, केरल
यह भी पढ़ें- क्या होते हैं क्लाउड आर्किटेक्ट? कमाई में क्यों हैं बेस्ट
Source link




