
बहुत थका देने वाली है ये नौकरी, जानिए कितने घंटे काम करती हैं एयर होस्टेस
How Many Hours Do Air Hostess Work In A Day: एयर होस्टेस जॉब का सुनकर आपके दिमाग में पहली चीज कौन सी आती है? स्टाइलिश यूनिफॉर्म, आकर्षक एक्सेसरीज, दुनिया घूमने का मौका, खूब सारा पैसा और लगजरी वाली लाफइ. लेकिन क्या बस एयर होस्टेस की दुनिया इतनी ही है? ऐसा नहीं है, एयर होस्टेस को भी बहुत मेहनत करनी होती है. उन्हें अनुशासन में रहना होता है और अपने स्किल्स पर ध्यान देना होता है. ड्यूटी के दौरान पैसेंजर्स के बीच रहने वाली एयर होस्टेस कई बार अपने रियल इमोशन को छुपाकर बस ड्यूटी और यात्रियों पर फोकस करती हैं. आइए, जानते हैं कि एयर होस्टेस की ड्यूटी कितने घंटे की होती है और उनकी क्या-क्या जिम्मेदारी होती है.
Air Hostess Skills: एयर होस्टेस में होने चाहिए ये स्किल्स
एयर होस्टेस की केवल पर्सनालिटी अच्छी होने से बात नहीं बनती. उनका कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छा होना चाहिए. साथ ही सॉफ्ट स्पोकेन होनी चाहिए. अनुशासन (Discipline) भी उनके करियर का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है. साथ ही एयर होस्टेस का फिट होना भी जरूरी है ताकि वे दूसरों का ध्यान रख सकें और यात्रा के दौरान एक्टिव रह सकें.
Air Hostess Roles: एयर होस्टेस की क्या-क्या जिम्मेदारी होती है?
एयर होस्टेस ड्यूटी के दौरान हर उड़ान से पहले पैसेंजर्स को ब्रीफ करती हैं, उन्हें सेफ्टी और फ्लाइट के रूल्स बताती हैं. यात्रियों को सेफ्टी प्रोटोकॉल, फर्स्ट-एड और इमरजेंसी हैंडलिंग सिखाती हैं. यात्रियों की देखभाल, उनकी सेवा करना और उनकी सेफ्टी का ख्याल रखना, एयर होस्टेस की जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा फ्लाइट में मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी एयर होस्टेस की होती है.
Air Hostess Working Hours: एयर होस्टेस की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?
एयर होस्टेस की ड्यूटी आमतौर पर 8 से 12 घंटे की होती है. लेकिन ये कई बातों पर निर्भर करता है जैसे कि फ्लाइट इंटरनेशनल है या डोमेस्टिक (एक ही देश के भीतर), रूट क्या लिया गया है आदि. Domestic Flights की दूरी थोड़ी कम होती है, ऐसे में वर्किंग आवर कम होते हैं. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट में वर्किंग आवर ज्यादा की होती है. कई बार तो 12 घंटे की ड्यूटी होती है.
Air Hostess Salary: एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयर होस्टेस की सैलरी सालाना करीब 5 से 7 लाख रुपये तक होती है. कुछ प्राइवेट एयरलाइंस और इंटरनेशनल कंपनियों में यह पैकेज 10 लाख रुपये से भी ज्यादा पहुंच जाता है. हालांकि, सैलरी बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आपका अनुभव क्या है, आप इंटरनेशनल या डोमेस्टिक किस फ्लाइट के लिए काम करती हैं. अनुभव बढ़ने के साथ प्रमोशन भी होता है.
Air Hostess Facilities: एयर होस्टेस को मिलने वाली सुविधाएं
एयर होस्टेस और उनके परिवार को कई सुविधाएं मिलती हैं. एयर होस्टेस या उनके परिवार के लोग जब भी प्लेन से यात्रा करते हैं तो उन्हें कई तरह के डिस्काउंट मिलते हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान एयर होस्टेस को फ्री स्टे यानी कि होटल में उनके रहने का खर्च दिया जाता है. साथ ही उन्हें TA यानी कि ट्रैवल अलाउंस दिए जाते हैं और खाना भी फ्री रहता है. एयर होस्टेस को हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है.
Air Hostess FAQs
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
एयर होस्टेस की सैलरी एयरलाइन और अनुभव पर निर्भर करती है. शुरुआती दौर में सालाना पैकेज लगभग 5 से 7 लाख रुपये होता है. इंटरनेशनल एयरलाइंस में यह सैलरी 10 से 15 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है.
एयर होस्टेस को इंग्लिश आना जरूरी है?
जी हां, एयर होस्टेस की नौकरी के लिए इंग्लिश आना बहुत जरूरी है.
एयर होस्टेस की फीस कितनी होती है?
एयर होस्टेस कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट के अनुसार बदलती है. आमतौर पर यह 1 लाख से 5 लाख रुपये तक होती है.
एयर होस्टेस में क्या-क्या Skills होने चाहिए?
एयर होस्टेस में कम्युनिकेशन स्किल्स, कॉन्फिडेंस, ग्रूमिंग स्किल्स होने चाहिए.
एयर होस्टेस कितने घंटे काम करती है?
एयर होस्टेस की ड्यूटी आमतौर पर 8 से 12 घंटे की होती है. डोमेस्टिक फ्लाइट्स में ड्यूटी आवर्स कम होते हैं, जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यह समय बढ़ सकता है.
एयर होस्टेस के लिए कौन सी पढ़ाई सबसे अच्छी है?
एयर होस्टेस बनने के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. इसके बाद उम्मीदवार एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट या एयरलाइन केबिन क्रू ट्रेनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ सुंदरता काफी नहीं, आने चाहिए ये 5 काम
Source link




