
BSc Computer Science के बाद मिलेगी ये 5 जॉब, कमाई लाखों में
BSc Computer Science: BSc कंप्यूटर साइंस की डिग्री सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहती. यह डिग्री आपको तकनीकी दुनिया में शानदार करियर के अवसर देती है और कमाई के अच्छे मौके भी देती है. आज हम बात करेंगे उन 5 जॉब्स की, जिन्हें BSc कंप्यूटर साइंस करने के बाद आसानी से हासिल किया जा सकता है और इनकी सैलरी लाखों में होती है.
BSc Computer Science के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर
BSc Computer Science करने के बाद सबसे पहले विकल्प होता है सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना. सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कंपनियों में एप्लीकेशन और सिस्टम बनाने का काम करते हैं. उनकी शुरुआती सैलरी 3-5 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है और अनुभव के साथ यह आसानी से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष तक बढ़ सकती है.
डेटा एनालिस्ट
डेटा एनालिस्ट की भूमिका आजकल हर कंपनी में जरूरी हो गई है. यह जॉब डेटा इकट्ठा करने, उसका विश्लेषण करने और रिपोर्ट तैयार करने का काम देती है. BSc कंप्यूटर साइंस करने वाले इस क्षेत्र में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. शुरुआती सैलरी लगभग 4-6 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है.
वेब डेवलपर
वेब डेवलपर्स वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन बनाने में माहिर होते हैं. BSc कंप्यूटर साइंस (BSc Computer Science) करने वाले लोग फ्रंटएंड और बैकएंड डेवलपमेंट में करियर बना सकते हैं. इस जॉब में भी शुरुआती सैलरी 3-5 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है और अनुभव के साथ यह 8-10 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर कंपनियों के नेटवर्क सिस्टम को मैनेज और सिक्योर करने का काम करता है. इसमें नेटवर्क सेटअप, मॉनिटरिंग और सुरक्षा पर काम करना होता है. इस जॉब की शुरुआती सैलरी 3-6 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है और विशेषज्ञ बनने पर यह 10 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.
साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सिक्योरिटी का महत्व बहुत बढ़ गया है. साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट कंपनी के डेटा और सिस्टम को हैकिंग और खतरे से बचाने का काम करते हैं. BSc कंप्यूटर साइंस करने वाले इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर आसानी से जॉब पा सकते हैं. शुरुआती सैलरी 5-7 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है और अनुभवी लोग 12-15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कम फीस में ज्यादा सीखने का मौका, घर बैठे IGNOU से करें 6 महीने वाला Visual Arts कोर्स
Source link