
ग्रेजुएशन के बाद करें ये 3 शार्ट टर्म कोर्स, लाखों की Salary पाने का मौका
High Salary Courses: आज के समय में ग्रेजुएशन करके नौकरी पाना काफी कठिन है. तकनीक और इनोवेशन के इस दौर में बाजार में उन लोगों की ज्यादा मांग है जो किसी न किसी स्किल में माहिर हों. ऐसे में सिर्फ और सिर्फ किताबी ज्ञान और डिग्री के दम पर जॉब पाना मुश्किल है. अगर आपने भी ग्रेजुएशन कर रखा है या ग्रेजुएशन करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे एडवांस कोर्स (Best and Advance Course) बताएंगे, जिन्हें करने के बाद कंपनियां आपको फटाफट नौकरी पर रख लेंगी.
कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills)
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं Language का ज्ञान हासिल करें और साथ ही अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर करें. च्छे कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स और टीमवर्क जैसी क्षमताओं के दम पर आप अच्छी कंपनी में नौकरी पा सकते हैं. आज के समय में ज्यादातर कंपनियां ऐसे लोगों को खोजती हैं जो कम्युनिकेशन में अच्छे हों. ऐसे में आप कम्युनिकेशन स्किल्स या लैंग्वेज का शॉर्ट टर्म (Language Short Term Course) कोर्स कर सकते हैं.
डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स (Data Science and AI course)
डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स आज के समय में बहुत डिमांडिंग कोर्स (Most Demanding Course) है. इन कोर्स को सीखना किसी भी ग्रेजुएट युवाओं के लिए स्मार्ट च्वॉइस है. ग्रेजुएशन के बाद अच्छी नौकरी के लिए डाटा साइंस या AI का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न सेक्टर जैसे कि हेल्थ सेक्टर, मैनेजमेंट, डाटा मॉडलिंग आदि में काम कर सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग और SEO स्किल्स (Digital Marketing And SEO Skills)
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में आपने पहले जरूर सुना होगा. अगर आप तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो कम पैसे में डिजिटल मार्केटिंग और SEO स्किल्स सीखकर बहुत उम्दा जॉब ऑफर (Job Offer) पा सकते हैं. इस कोर्स के तहत डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन, और गूगल ऐड्स जैसी स्किल्स आदि सीख सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप लाखों की सैलरी पा सकते हैं. अनुभव के साथ हर महीने 70-80 हजार रुपये की कमाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें- High Salary और काम कुछ नहीं! दुनिया की 5 मौज वाली नौकरी
Source link