
साइंस और जासूसी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, BSc Forensic Investigation से बनाएं क्राइम सॉल्विंग में करियर
BSc Forensic Investigation: 12वीं के बाद बीएससी इन फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन एक तीन साल का कोर्स है जिसमें अपराधों की इन्वेस्टीगेट करना और सबूतों को समझना सिखाया जाता है. इसमें छात्र सीखते हैं कि क्राइम सीन पर कैसे जांच करनी है, फिंगरप्रिंट, डीएनए, लिखावट और नकली कागज की पहचान कैसे करनी है साथ ही साइबर क्राइम और फॉरेंसिक साइंस से जुड़े तरीके भी पढ़ाए जाते हैं. यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जो अपराध जांच और जांच विज्ञान में आगे बढ़ना चाहते हैं.
BSc Forensic Investigation Eligibility: कौन कर सकता है ये कोर्स?
BSc Forensic Investigation करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है. इसमें आपका साइंस स्ट्रीम होना चाहिए, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स जैसे सब्जेक्ट हों. ज्यादातर कॉलेज में कम से कम 50-60% अंक की ज़रूरत होती है. हांलाकि, अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग हो सकती है. कुछ कॉलेज के अपने एंट्रेंस एग्जाम होते हैं.
Entrance Exam: कैसे लें एडमिशन?
- CUET UG
- LPUNEST
- KIITEE
- SUAT
- Jain Entrance Test
- Christ University Entrance Test
BSc Forensic Investigation के लिए टॉप कॉलेज
कॉलेज का नाम | स्थान (सिटी, स्टेट) |
---|---|
Institute of Forensic Science | मुंबई, महाराष्ट्र |
Bundelkhand University | झांसी, उत्तर प्रदेश |
SAGE University | इंदौर, मध्य प्रदेश |
Parul University | वडोदरा, गुजरात |
Amity University | नोएडा, उत्तर प्रदेश |
Lovely Professional University (LPU) | जालंधर, पंजाब |
University of Mumbai | मुंबई, महाराष्ट्र |
Sharda University | नोएडा, उत्तर प्रदेश |
Dr. Harisingh Gour University | सागर, मध्य प्रदेश |
Osmania University | हैदराबाद, तेलंगाना |
इन फील्ड में बनाएं करियर
BSc Forensic Investigation करने के बाद आप Forensic Scientist, Crime Scene Investigator, Digital Forensics Expert, DNA Analyst, Toxicologist, Forensic Engineer, Teacher या Private Investigator जैसे काम कर सकते है. यह डिग्री आपको सरकारी एजेंसियों (जैसे CBI, Intelligence Bureau), पुलिस विभाग, प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों, हॉस्पिटल्स, बैंक्स और लॉ फर्म्स में भी काम करने का मौका देती है.
कितनी होगी सैलरी?
BSc Forensic Investigation करने के बाद शुरुआती सैलरी आमतौर पर 3 लाख से 5 लाख सालाना होती है यानी महीने के लगभग 25,000- 40,000 रुपये कमा सकते हैं. अनुभव और स्किल बढ़ने पर सैलरी 8 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: 10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स या Arts में क्या है बेहतर? सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
Source link