
जॉब मार्केट में टिके रहने के लिए क्या करें, मान लें ये 5 टिप्स नहीं जाएगी नौकरी
Job Market Tips: नौकरी पाना पहले जितना आसान नहीं रहा और उसे बचाकर रखना भी मुश्किल होता जा रहा है. टेक्नोलॉजी बदल रही है, नए स्किल्स की डिमांड आ रही है. इसलिए जरूरी है कि हम खुद को लगातार अपडेट रखें और नए तरीके सीखते रहें. अगर आप चाहते हैं कि आपका करियर मजबूत बने और Job Market में नौकरी सुरक्षित रहे, तो खुद को समय के साथ ढालिए और नए अवसरों के लिए तैयार रहिए.
कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए
बहुत लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आराम करना पसंद करते हैं. काम वही करते हैं जो जानते हैं, कोई नया काम करने की कोशिश नहीं करते. लेकिन अगर आप हमेशा वही करेंगे जो आप जानते हैं, तो आप कहीं अटक जाएंगे. इसलिए कभी-कभी खुद को नए कामों में डालिए. Job Market में बने रहने के लिए नई चीजें सीखिए, नए अनुभव लीजिए. इससे आपका करियर भी मजबूत होगा और आप खुद में भी बदलाव महसूस करेंगे.
Job Market में बने रहने के लिए सीखते रहें
कुछ लोग सोचते हैं कि एक बार पढ़ाई खत्म हो गई तो अब सीखना छोड़ देना चाहिए. ये बिल्कुल गलत बात है. असली दुनिया में सीखने की कोई उम्र नहीं होती. हर दिन कुछ नया सीखिए- चाहे वह नई कंप्यूटर स्किल हो, कोई नई भाषा हो, या किसी नए टूल के बारे में जानकारी. छोटे-छोटे सीखने के कदम आपको बड़े मौके दिला सकते हैं.
समय की कद्र करें
समय बहुत कीमती होता है. इसे बेवजह बर्बाद मत कीजिए. अगर आप हर काम को टालते रहेंगे, तो एक दिन ऐसा आएगा जब पछताएंगे. इसलिए जो भी करना है, आज से शुरू कीजिए. अपने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाइए और उन्हें पूरा करने की कोशिश कीजिए. इससे आपको अपने करियर में फायदा मिलेगा और समय पर आप सही मुकाम तक पहुंच सकेंगे.
हमेशा तैयारी में रहिए
आपका जॉब बदल भी सकता है इसलिए खुद को हर वक्त तैयार रखिए. अपने फील्ड में आने वाले नए ट्रेंड्स पर नजर रखिए. अपनी स्किल्स अपडेट करते रहिए. कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपको बिल्कुल अलग फील्ड में भी काम करना पड़े. इसलिए तीन-चार अलग-अलग करियर ऑप्शन के बारे में सोचिए और उसके हिसाब से खुद को तैयार रखिए.
जानकारी जुटाते रहिए
Job Market से जुड़े अपडेट्स पर ध्यान दीजिए. पता कीजिए कि कौन-सी कंपनियां नई भर्तियां कर रही हैं, कौन से सेक्टर में ग्रोथ हो रही है. छोटे-छोटे जानकारियां भी बड़े काम आ सकती हैं. अपने फील्ड से जुड़े लोगों से बातचीत करते रहिए. नए-नए इंसान से संपर्क बनाते रहिए. इससे आपके पास नए मौके भी आएंगे और आपको पता चलेगा कि कौन-सी स्किल्स अभी डिमांड में हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिन में सीख लें AI का बेसिक, पटना के सरकारी कॉलेज में Workshop
Source link