
चाय का रखते हैं शौक, बनाएं Tea Management में करियर
MBA In Tea Management: सुबह हो या शाम, चाय की चुस्की के बिना हमारे जीवन का कोई काम नहीं होता. दोस्तों से मिलना हो तो चाय पर मिल लो, पड़ोसी के घर जाना हो तो चाय का बहाना, दफ्तर, घर बाहर हर जगह चाय की खूब डिमांड है. यहां तक की आजकल तो चाय पार्टी काफी ट्रेंड में है. लेकिन क्या आपने सोचा है अगर चाय आपका शौक है तो क्यों न इसे ही करियर बना लिया जाए? जी हां, भारत में टी मैनेजमेंट और चाय से जुड़े कोर्स कराए जाते हैं. आज इनके बारे में जानेंगे.
आज हम आपको Post Graduate Diploma in Management Agribusiness and Plantation Management (PGDM-ABPM) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह चाय उद्योग और एग्रीबिजनेस सेक्टर में शानदार अवसर देता है. यह कोर्स एग्रीकल्चर और मैनेजमेंट का मिश्रण है.
MBA In Tea Management: कहां से कर सकते हैं कोर्स?
यह कोर्स Indian Institute of Plantation Management (IIPM), बेंगलुरु से कराया जाता है. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, iipmb.edu.in
MBA In Tea Management: कोर्स की विशेषता
यह दो वर्ष का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा है. इसमें एग्रीबिजनेस, प्लांटेशन, चाय मैनेजमेंट और एग्रो-प्रोडक्ट्स पर फोकस किया जाता है. छात्रों को चाय टेस्टिंग(Tea Tasting), चाय उत्पादन, मार्केटिंग और ब्रांडिंग की ट्रेनिंग दी जाती है.
MBA In Tea Management Eligibility: पात्रता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (50% अंक) के साथ पास होना चाहिए. इस कोर्स में दाखिला CAT, MAT, ATMA, CMAT, XAT, या IIPM के स्कोर के आधार पर मिलता है.
Tea Management Career Options: करियर ऑप्शन और सैलरी
- चाय कंपनियों
- Tea Auction Officer
- एग्रीबिजनेस फर्म
- Tea Estate Manager
- एक्सपोर्ट कंपनियों
- FMCG सेक्टर
- Plantation Supervisor
शुरुआत में सैलरी 4 लाख से 6 लाख प्रतिवर्ष के करीब हो सकती है. वहीं समय और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या है Ethical Hacking and Cyber Security Course? एक्सपर्ट बनने पर लाखों में होगी कमाई
Source link