
सिर्फ IIT ही नहीं इन कॉलेज में भी GATE Score से मिलेगा दाखिला, देखें लिस्ट
GATE Score: वर्ष 2026 में होने वाली गेट परीक्षा के लिए 28 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं. इस परीक्षा के जरिए एमटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है. साथ ही गेट परीक्षा स्कोर के आधार पर कई सारी सरकारी नौकरियां भी मिलती हैं. गेट के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले जान लें कि गेट स्कोर के दम पर कहां-कहां दाखिला मिलेगा.
इन संस्थानों में मिलता है दाखिला
गेट स्कोर के जरिए आप एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT), आईआईटी (IIT) और सीएफटीआई (CFTI) से एमई/एमटेक/पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा कई ऐसे संस्थान हैं, जहां गेट स्कोर (GATE Score) के आधार पर दाखिला मिलता है.
GATE Score: टॉप नॉन-IIT कॉलेज जहां गेट स्कोर से मिलेगा एडमिशन
NIT तिरुचिरापल्ली (NIT Trichy)
NIRF रैंकिंग 2025 में 9वें स्थान पर. यहां GATE स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग के कई पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है.
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT), चेन्नई
इस संस्थान की NIRF रैंकिंग 11 है. GATE स्कोर से एडमिशन मिलता है और यहां इंजीनियरिंग के विविध कोर्स करवाए जाते हैं.
अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University)
देश के नामी कॉलेजों में शामिल. यहां भी GATE स्कोर के जरिए इंजीनियरिंग के अलग-अलग कोर्सेस में प्रवेश मिल सकता है.
NIT कर्नाटक, सुरथकल (NIT Karnataka, Surathkal)
NIRF रैंकिंग में 17वां स्थान. इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शामिल. यहां भी GATE स्कोर से एडमिशन मिलता है.
SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST)
GATE स्कोर से M.Tech कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. यह कॉलेज NIRF रैंकिंग 2025 में 13वें स्थान पर है.
जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)
NIRF रैंकिंग में 12वें स्थान पर. इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन GATE स्कोर से होता है.
यह भी पढ़ें- भारत का ये संस्थान, दिखने में किसी Foreign Institute से कम नहीं, पढ़ाई में भी देता है टक्कर
Source link